*Tricity times morning news bulletin 04 july 2023*
Tricity times morning news bulletin 04 july 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 04 जुलाई, 2023 मंगलवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है |श्रावण कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आषाढ़ ! आज है पवित्र कांवड़ यात्रा
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) हिमाचल पथ परिवहन निगम
कि ओर से लंबी दूरी के यात्रियों को सस्ते सफर की सौगात
अब कम किराए में आनंद लें AC बस यात्रा का ! निगम की हिमधारा श्रेणी की गाड़ियों में अब सिर्फ़ 5% ज़्यादा किराया लगा करेगा यानी अगर सामान्य बस का भाड़ा 100 रुपये है तो हिमधारा का मात्र 105 रुपये होगा !
पहले इस सेमी डीलक्स एसी बस का किराया 25% अधिक था किंतु अब 20% की कटौती करते हुए 5% कर दिया गया है !
2) पालमपुर (जिला कांगड़ा) फेसबुक पर जिला बनाए जाने की पोस्ट ने मचा दिया धमाल !
मिले हज़ारों रिएक्शन और सैंकड़ों कमेंट्स ! उस समय एक साधारण से स्थानीय फेसबुक पेज पर मानों भूचाल आ गया जब किसी ने नए जिले के गठन के लिए सर्वाधिक उपयुक्त क्षेत्र के नाम को कमेन्ट में लिखने के लिए पाठकों से राय मांगी !
एक घण्टे की अल्प समयावधि में ही हज़ारों रिएक्शन और सैंकड़ों कमेंट्स से फेसबुक पोस्ट मानों ओवर लोडेड हो गई ! प्रत्येक पढ़ने वाला अपने अपने क्षेत्र का नाम लिख रहा था, तो कुछ लोग ऐसे भी थे जो नए जिले बनाने का विरोध कर रहे थे !
3) हिमाचल: हाईकोर्ट ने दी राहत, कंप्यूटर शिक्षकों के लिए पॉलिसी बनाने में आड़े नहीं आएंगी याचिकाएं
न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर ने स्पष्ट किया कि अदालत में समक्ष लंबित याचिकाएं कंप्यूटर शिक्षकों के लिए पॉलिसी बनाने के लिए आड़े नहीं आएंगी। मामलों पर अगली सुनवाई 25 जुलाई को निर्धारित की गई है।
4) पालमपुर : नागरिक अस्पताल पालमपुर को मिला शिशु रोग विशेषज्ञ
एमडी पेडिआट्रिक्स अरविंद शर्मा ने किया जॉइन
5) नूरपुर ( कांगड़ा) बार बार कहने पर भी जब नहीं सुनी फ़रियाद तो खुद ही बना डाली सड़क !
विधानसभा क्षेत्र जवाली के अधीन ग्राम पंचायत कुठेहड़ को भले ही मनरेगा के मामले में राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड मिला हो !
किंतु पंचायत के अधीन वार्ड नंबर-दो को पक्का रास्ता न होना इसकी पोल को खोलता है।
कई बार गुहार लगाने के बाद भी रास्ता न बनने पर ग्रामीणों ने खुद पैसे जमाकर अब पक्का रास्ता खुद तैयार करवा के सबको आईना दिखा दिया है। लोगों से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत कुठेहड़ के अधीन वार्ड नंबर-दो के करीब 40-45 घरों को जाने के लिए पक्का रास्ता नहीं था। अगर कोई बीमार हो जाता था तो उसको पालकी में डालकर या कंधे पर उठाकर लगभग एक किलो मीटर तक लाना पड़ता था ! तब जाकर एंबुलेंस या निजी वाहन की सुविधा मिल पाती थी, जिसके कारण महिलाओं तथा बुजुर्गों को बहुत असुविधा होती थी ! संख्या बल कम होने के कारण राजनेताओं ने भी कभी इनकी सुध नहीं ली थी, फिर चाहे वो भाजपा हो चाहे कॉंग्रेस हो ! अंततः अपना हाथ जगन्नाथ के फार्मूले पर विचार करते हुए सभी स्थानीय वासियों ने स्वयं ही सड़क बनाने कर बीड़ा उठाया और एक हफ्ते से भी कम समय में सड़क बना डाली !
6) नूरपुर (कांगड़ा) अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाता नूरपुर अस्पताल
मरीजों की रोजाना आती है बाड़ किन्तु व्यवस्थाएं खस्ताहाल
उल्लेखनीय है कि नूरपुर एक बहुत बड़ी तहसील है और साथ ही साथ इसके आसपास के क्षेत्रों जैसे जवाली, गंगथ, रैहन, फतेहपुर, भडवार आदि के बाशिंदों के लिए भी विशेषज्ञ चिकित्सक नूरपुर में ही मिलते हैं !
नूरपुर अस्पताल पर निर्भरता की स्थिति ऐसी है कि साथ लगते जिला चंबा के सीमांत क्षेत्रों जैसे चुवाड़ी, सिहुंता, समोट, बनीखेत आदि के बाशिंदे भी विशेषज्ञ डॉक्टरो से इलाज की आशा में इसी अस्पताल का रुख करते हैं !
इतने बड़े क्षेत्र की निर्भरता को सम्भालने के कारण अस्पताल पर बोझ दिनोदिन बढ़ता ही जा रहा है !
पर्चियां बनाने के लिए एक काउन्टर सुबह ठीक 8 बजे खोला जाता है तो मरीजों की लंबी लाइन लग जाती हैं ! ठीक 9 बजे दूसरा पर्ची काउन्टर भी खोल दिया जाता है लेकिन वह भी रोगियों की लंबी कतारों से भर जाता है !
लोगों को कह्ते सुना जा सकता है कि कई दूर से इलाज की आशा मे आए रोगी तो बिना डॉक्टर को दिखाए ही मायूस वापस लौट जाते हैं !
7) लाहुल स्पीती : चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ा, जोबरंग और जसरथ के आठ किसानों के बगीचे मटर के खेत बने तालाब
बर्फीला रेगिस्तान कहे जाने वाले लाहौल में अब ग्लेशियर तेजी से पिघलने लगे हैं। इससे घाटी के नदी-नालों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। चिनाब नदी अपने पूरे उफान पर है। जोबरंग व जसरथ गांव के बगीचों व खेतों में पानी घुस गया है। इससे सेब के बगीचों के साथ साथ मटर व अन्य सब्जियों की फसलें तबाह हो गई हैं । सेब के बगीचों से नदी का पानी बह रहा है तो मटर के खेत मानों तालाब बन गए हैं।
स्थानीय लोगों ने सरकार व प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस तरह की आपदा से नुकसान पर किसानों की सहायता की जाए।
8)चंडीगढ़ में हिमाचल की हिस्सेदारी हमारा अधिकार
मुख्यमंत्री सुक्खू बोले-इसके लिए उठाए जा रहे ठोस कदम,बिजली परियोजनाओं में भी अपना हिस्सा लेंगे.
TCT राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) 30 सेकेंड तक ट्रैक पर पड़ी रही महिला, ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी
30 सेकेंड तक हरप्यारी मालगाड़ी के नीचे पड़ी रही. तभी जानकारी लगते ही लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला. अब हरप्यारी के साथ घटी घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कासगंज
यूपी के कासगंज में महिला के ऊपर मालगाड़ी गुजर गई. 30 सेकेंड तक महिला मालगाड़ी के नीचे रेलवे ट्रैक के बीच पड़ी रही. इतने पास से मौत का सामना करने वाली महिला कुछ समय पर सदमें में रही. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों की भी जान हलक में आ गई थी. वह महिला को गाड़ी गुजर जाने तक हिलने-डुलने से मना करते रहे. महिला को मालगाड़ी के नीचे से निकाला गया. सामने आया कि वह दवाई लेने के लिए घर से निकली थी. रेलवे ट्रैक पार करके दूसरी तरफ जा रही थी.
दरअसल, रविवार दोपहर कासगंज शहर में आर्य नगर की रहने वाली 40 साल की हरप्यारी सहावर गेट रेलवे क्रॉसिंग पार करके दवाई लेने के लिए जा रही थी. उसने ध्यान नहीं दिया की ट्रैक पर मालगाड़ी आ रही है. जैसे ही वह ट्रैक पार करने वाली थी कि तभी मालगाड़ी आ गई. गुड्स ट्रेन को देख हरप्यारी घबरा गई और ट्रैक पर ही गिर गई. गनीमत यह रही कि वह ट्रैक के बीचों-बीच गिरी.
इधर, मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजरने लगी. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ नजर आ रहा है कि बुरी तरह घबराई हुई हरप्यारी ट्रैक के बीचों-बीच पड़ी हुई है और उसके ऊपर से मालगाड़ी गुजर रही है. आस-पास मौजूद लोग उसे हिलन-डुलने से मना कर रहे हैं.
30 सेकेंड तक हरप्यारी मालगाड़ी के नीचे पड़ी रही. तभी जानकारी लगते ही लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला. अब हरप्यारी के साथ घटी घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
2) श्रीगंगानगर: ट्रैजरी से RBI जयपुर पहुंचे 100 के नकली नोट
100 रुपए के 8 नकली नोट पहुंचे जयपुर RBI बैंक
RBI सहायक महाप्रंबधक जयपुर ने करवाया मामला दर्ज
श्रीगंगानगर के कोतवाली थाना में दर्ज कराया मामला*
श्रीगंगानगर कोतवाली थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में
3) पलवल: दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर KMP के पास हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई है। बैलेंस बिगड़ने पर कार पिलर से टकरा गई। मरने वालों में 3 युवक जिला शाहजहांपुर (UP) के और एक बरेली का रहने वाले थे। चारों दोस्त अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर बालाजी मंदिर के दर्शनों के लिए जा रहे थे। हथीन पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
4) मणिपुर हिंसा:
सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर सरकार से राज्य में जातीय हिंसा को रोकने के लिए उठाए गए कदमों को लेकर मांगी रिपोर्ट।
सरकार ने बेघर और हिंसा प्रभावित लोगों के लिए पुनर्वास शिविरों के लिए उठाए गए कदमों, बलों की तैनाती और कानून व्यवस्था की स्थिति पर एक विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
कोर्ट ने मामले की सुनवाई 10 जुलाई को तय की है।
5) ₹2000 के नोट को वापस लेने के RBI के नोटिफिकेशन को चुनौती देने वाली याचिका दिल्ली HC ने खारिज कर दी है।
बिना ID प्रूफ ₹2000 के नोट बदलने के खिलाफ दायर की गई थी याचिका।
चलन से बाहर किए जा रहे ₹2000 के नोटों को बिना ID प्रूफ और डिपॉजिट स्लिप के बैंकों में जमा करने की सुविधा दी गई है।
6)
रिजर्व बैंक ने 19 मई को नोटिफिकेशन जारी कर कहा था कि ₹2000 के नोट चलन से बाहर किए जा रहे हैं, जिसके तहत लोग बैंकों में नोट जमा करा सकते हैं, बैंकों में नोट जमा करने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है।
साथ ही हाइकोर्ट ने याचिकाकर्ता को फटकार लगायी है.!
6) *डेढ़ करोड़ की लॉटरी निकली, टिकट ही गुम कर दी*
फरीदकोट जिले के एक किसान की डेढ़ करोड़ की लॉटरी निकली, लेकिन उसने टिकट ही गुम कर दी। अब उसे लॉटरी के पैसे नहीं मिल रहे, लेकिन किसान ने CM भगवंत मान से इनाम के पैसे दिलाने में मदद करने की अपील की है।फरीदकोट जिले के गांव गोलेवाला निवासी करमजीत सिंह ने बताया कि उसने लॉटरी 4 मई को दमदमा साहिब से 200 रुपए में खरीदी थी, जिसका नंबर 841805 है। पिछले दिनों फरीदकोट में एक लॉटरी विक्रेता को उसने लॉटरी दिखाई तो उसने कहा कि लॉटरी खाली गई है। यह सुनकर उसने लॉटरी वहीं फेंक दी। करमजीत सिंह के अनुसार, उसके 2 दिन बाद दमदमा साहिब का वह विक्रेता घर आया, जिससे उसने लॉटरी खरीदी थी। विक्रेता ने बताया कि उनका पहला नंबर लॉटरी में लगा है और वह डेढ़ करोड़ रुपए की लॉटरी के जीत गए है।.
8) ईडी मामले में मनीष सिसोदिया की ज़मानत याचिका हुई खारिज, दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला।
ED ने नीति को अंतिम रूप देने और शराब नीति के लिए सार्वजनिक समर्थन जुटाने में South Group की भूमिका होने की आशंका ज़ाहिर की है, इस मामाले में अरुण पिल्लई और अन्य का बयान दर्ज किया गया है।
कोर्ट का कहना है:
# हमें ट्रायल कोर्ट के आदेश में कोई कमज़ोरी या अवैधता नहीं मिली।
# गवाहों को प्रभावित करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता
# याचिकाकर्ता PMLA के तहत दोनों शर्तों या ट्रिपल टेस्ट पास करने में सक्षम नहीं है।