*Tricity times morning news bulletin 08 July 2023*
Tricity times morning news bulletin
08 July 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 08 जुलाई, 2023 शनिवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है |श्रावण कृष्ण पक्ष षष्ठी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आषाढ़
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct HP news
1) सुनो सरकार जनता की पुकार
पालमपुर नगर निगम के प्रवेश द्वार अरला ठाकुरद्वारा के बाशिंदों की अपील !
सडकों की दुर्दशा पर लोग त्रस्त, धूल और बड़े बड़े गड्ढों के कारण लोगों और वाहन चालकों की नाक में दम.! ठाकुरद्वारा से लेकर मारण्डा तक कि सड़क तो इतनी बदहाल स्थिति में पहुंच चुकी है कि आगंतुक विचार में पड़ जाते हैं कि क्या यह वास्तव में ही नगर निगम है या नहीं !
लगभग यही हालत नगर निगम के वार्ड राजपुर की भी है ! बच्चों के लिए बनाए गए पार्क के झूले आदि पूरी तरह टूट चुके हैं और उनके टुकड़े मैदान में यत्र तत्र बिखरे पड़े हैं ! वार्ड के अधिकतर रस्तों की स्थिति बदतर हालत में है ! और विकास की आशा से नगर निगम में जुड़े लोग स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं !
2) हिमाचल प्रदेश में अपनी नौकरी के दो साल पूरे कर चुके कर्मचारी होंगे नियमित ! प्रदेश सरकार ने जारी की अधिसूचना !
3) समूचे हिमाचल प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट !
Tct राष्ट्रीय
1) उत्तराखंड के लगभग सभी मंदिरों में शालीन परिधान मे आनेने की अपील ।
1) केंद्रीय अध्यादेश के खिलाफ 10 जुलाई को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली सरकार को राहत
2) मोदी सरनेम केस : मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को नहीं मिलेगी कोई राहत ? गुजरात हाई कोर्ट
3) शराब नीति घोटाला: ईडी ने बिजनेसमैन दिनेश अरोड़ा को किया गिरफ्तार, पिछले कल से पूछताछ भी हो गई है शुरू
4) बीकानेर रेलवे स्टेशन के हेरीटेज स्टेटस को संरक्षित कर 450 करोड़ रुपये में होगा रिडेवलपमेंट प्रधानमंत्री मोदी
5) कनाडा में भारत विरोधी खालिस्तानी पोस्टर्स पर विदेश मंत्रालय की कड़ी प्रतिक्रिया: कनाडाई हाईकमीशन को समन भेजा
6) कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को दी बड़ी जिम्मेदारी, एनएसयूआई का प्रभारी नियुक्त किया, पार्टी के भीतर ही पुराने कार्यकर्ताओं के मध्य रोष !
7) कॉंग्रेस के पुराने कार्यकर्ताओं ने दिल का दुख कहा, एक दौर था जब कन्हैया कुमार गरज़ कर कहा करते थे कि आज NSUI से जुड़िए कल भारत को लूटिएगा… तब तो मंच पर कांग्रेस पर खूब दहाड़ते थे कन्हैया कुमार और आज राहुल गांधी ने कैसा गलत फैसला ले लिया है !
8) राजस्थान : गहलोत-पायलट को दिखानी होगी एकता, CM फेस का भी नहीं होगा कोई ऐलान, कांग्रेस का क्लियर मैसेज
राजस्थान भाजपा ने उड़ाया मखौल कहा, मुख्यमंत्री की कुर्सी के बगैर अशोक गहलौत रह ही नहीं सकते, कुर्सी तो उनको संजीवनी है ! आप किसको बेवक़ूफ़ बना रहे हो ?
9) कर्नाटक में खेत से 2.5 लाख के टमाटर चोरी:चोर 60 बोरियों में भरकर ले गए, बची हुई फसल भी नष्ट कर दी ! टमाटर का आज का बाजार मूल्य 10 रुपये उतर कर 130 हुआ ! मिर्ची भी पड़ी 20 रुपये नर्म
10) चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग 14 जुलाई को दोपहर 2:35 बजे:23 या 24 अगस्त को चांद की सतह पर लैंडिंग हो सकती है
11) महाराष्ट्र पालिटिक्स : संजय राउत का दावा, शिंदे गुट के कई विधायक हमारी पार्टी के भी संपर्क में
12) ‘पिछले नौ वर्षों में मोदी सरकार ने सभी क्षेत्रों में किया सराहनीय काम’, नड्डा बोले- हम विकास के पैरामीटर में ब्रिटेन से आगे निकले
13) जबरन धर्म परिवर्तन मामले में CBI ने लिया एक्शन, पश्चिम बंगाल में सात के खिलाफ दर्ज की FIR
14) Manipur Violence: मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग हुई खारिज, विपक्षी सदस्यों ने संसद समिति की बैठक से किया वॉकआउट
15) साउथ अफ्रीका: जोहान्सबर्ग की बस्ती में गैस रिसाव, 16 लोगों की मौत
16) केरल में भारी बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त, तीन लोगों की मौत, हजारों लोग बेघर
17) टाइटन टूरिस्ट पनडुब्बी विस्फोट में 5 लोगों की मौत के बाद ओशनगेट कंपनी ने रोके अपने सभी समुद्री अभियान
उल्लेखनीय है कि पांचों पर्यटकों के शरीर लाल रंग की लुगदी में बदल गए थे !
18) हिमाचल प्रदेश सरकार करेगी 2024 में तृतीय तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नई भर्ती, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुख ने दिए संकेत
19) सोनीपत हरियाणा, राहुल गांधी नजर आए किसानों के साथ ! पहले ट्रैक्टर की सवारी की फिर खेतों में धान की रोपाई करते नजर आए !