*फिरोजपुर में रेल अधिकारी के बेटे की हत्या*

Tricity times breaking
ट्राई सिटी टाइम्स ब्रेकिंग
12 जुलाई 2023
*फिरोजपुर में रेल अधिकारी के बेटे की हत्या*
*17 साल के सार्थक को दोस्त ने ही किडनैप करके फिरौती मांगी, गंग नहर से बरामद हुई लाश*
*दोस्त गिरफ्तार, साथी के साथ मिलकर किया मर्डर*
पंजाब के फिरोजपुर जिले में रेलवे विभाग में जूनियर इंजीनियर के 17 साल के बेटे की किडनैपर्स ने हत्या कर दी है। पुलिस ने मल्लावाला के पास गंग नहर से मृतक का शव बरामद कर लिया है। परिजनों ने मृतक के दोस्त और उसके साथ आने वाले शख्स पर अपहरण और हत्या का शक जताया। पुलिस ने दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथी की तलाश जारी है।
मृतक सार्थक के पिता अमन ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके 17 साल के बेटे सार्थक को 10 जून की शाम को अगवा करके 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी, परंतु पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल शुरू किए जाने पर राज खुलने के डर से किडनैपर्स ने उसकी हत्या कर दी। हालांकि, फिरौती मांगे जाने की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।
*8 बजे घर से निकला, फोन बंद*
मृतक सार्थक के पिता अमन ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ 10 जून की शाम 8 बजे के लगभग सब्जी लेकर आए। गली में बेटा मिल गया, जो सब्जी लेकर घर के अंदर रखकर फिर बाहर निकल गया।
