HimachalMandi /Chamba /Kangra

*क्या यह है व्यवस्था परिवर्तन अव अपनी ही सरकार में विधायक महोदय को एक की जगह हल्के के बाहर तीन तीन खण्ड विकास कार्यालयों में बैठकें करनी पड रही हैं :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक*

1 Tct
Tct chief editor

क्या यह है व्यवस्था परिवर्तन अव अपनी ही सरकार में विधायक महोदय को एक की जगह हल्के के बाहर तीन तीन खण्ड विकास कार्यालयों में बैठकें करनी पड रही हैं :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक …….यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने स्थानीय विधायक श्री आशीष बुटेल जी का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए कहा जव पूर्व मुख्यमन्त्री श्री जय राम ठाकुर जी ने 14 अप्रैल 2021 को भारतीय संविधान के रचियता डा भीम राव अम्बेडकर जी की जयन्ती पर मिनी सचिवालय पालमपुर के परिसर में बावा जी की प्रतिमा के अनावरण समारोह में पालमपुर की जनता एवं पंचायती राज प्रणाली के चुने हुए जन प्रतिनिधियों की मांग पर पालमपुर में स्वतन्त्र खण्ड विकास कार्यालय खोले जाने की घोषणा करके हल्के के वासियों को बहुत बडा तोहफा दिया था । पूर्व विधायक ने कहा कि इस घोषणा के उपरांत एक निर्धारित समय के भीतर श्री जय राम ठाकुर जी ने स्वयं अपने कर कमल से पालमपुर के पुराने एस डी एम कार्यलय में इस विकास खण्ड कार्यलय का उदघाटन किया तो उस बक्त इन महोदय ने अपने डी ओ नोट की प्रति पत्रकारों को दिखा दिखा कर इस कार्यलय को खोले जाने का अपने नाम भरपूर श्रेय लेने का कथित प्रयास किया था । लेकिन जैसे ही सत्ता परिवर्तन हुआ सुक्खू की व्यवस्था परिवर्तन सरकार ने सर्वप्रथम पालमपुर का खण्ड विकास कार्यलय फिर चचियां की उप तहसील व वनूरी में जल शक्ति विभाग के सव डिवीजन को बन्द करके इस तरह पालमपुर में भी व्यवस्था परिवर्तन करके रख दिया परिणामस्वरूप अव फिर पंचायती राज प्रणाली के चुने हुए प्रतिनिधियों को अपने विधानसभा सभा क्षेत्र के बाहर भवारना , पंचरुखी व बैजनाथ में तीन तीन खण्ड विकास कार्यालयों का फिर दरबारी बनना पड रहा है जिससे कि श्री जय सरकार ने इन सभी को बहुत बडी राहत दिलाई थी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button