Ambani: *Tricity times morning news bulletin 18 June 2024*
Anant Ambani and Radhika Merchant's wedding festivities to kick off on June 29


Tricity times morning news bulletin 18 June 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 18 जून, 2024 मंगलवार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है |ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष एकादशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, ज्येष्ठ |आज है निर्जला एकादशी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) देहरा कोई नहीं तेरा वाली कहावत अब शायद बीते दिनों की बात हो जाएगी क्योंकि काँग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू की धर्मपत्नी को देहरा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के संकेत दिए हैं ! मुख्यमंत्री से जुड़े सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री सुखू इस ऑफर पर विचार कर रहे हैं.!
2) जिला कांगड़ा के पर्वतीय स्थानों पर पड़ी बारिश की रिमझिम फुहारें.! जंगलों में लगी आग से मिली राहत ! एक घन्टा लगातार बरसे मेघ
3) ज्वाली : जवाली में 16 पेटी शराब बरामद, चालक फरार ! जिला पुलिस नूरपुर ने नाकेबंदी कर के ताहलियां गांव में यह सफ़लता हासिल की ! चालक पुलिस को देखते ही वाहन छोड़कर भाग के फरार हो गया !
4) कुल्लू जिला के न्यूह्ली गांव में हुआ देवताओं का मधुर मिलन ! शांघड़ पंचायत में देवताओं का मिलन तथा हारियानों ने डाली नाटी
5) चंबा. : खजियार
मुख्यमंत्री सुखू बोले-एनआरआई दंपती पर हमला करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करे चंबा पुलिस ! हमारे शांत प्रदेश में ऐसी आपराधिक घटनाएं स्वीकार नहीं की जाएंगी
Tricity times other news
1) सिग्नल फेल, बेकाबू रफ्तार, फिर दो ट्रेनों की टक्कर… बंगाल रेल हादसे पर हुए ये 10 खुलासे
त्रिपुरा के अगरतला से सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. ये घटना सोमवार सुबह 8.55 बजे हुई थी. इस घटना में कुल नौ लोगों की मौत हुई है, जिसमें तीन रेल्वे अधिकारी भी हैं शामिल
2) बिहार, मुजफ्फरपुर
लड़कियों को 50 हजार की नौकरी का वादा, फिर शोषण और टॉर्चर… ‘अय्याशी गैंग’ की पूरी कहानी बताई पीड़िता ने
3) पाकिस्तान टीम में फूट, कोई प्लेयर आपस में बात नहीं करता… कोच गैरी कर्स्टन का खुलासा
4) सुप्रसिध्द बॉलीवुड गायिका अलका याग्निक हुईं वायरल अटैक का शिकार, सुनाई देना हुआ बंद, शॉक में सिंंगर
5) आज काशी, कल नालंदा… PM मोदी के दौरे के लिए दोनों ऐतिहासिक शहरों में तैयारी
6) पत्नी की साजिश… पहले पति का एक्सीडेंट कराया, फिर गोलीकांड में मरवाया
पानीपत (हरियाणा)
व्यवसायी विनोद बुराड़ा हत्याकांड मामले का हुआ पटाक्षेप ! पत्नी निकली मास्टरमाइंड ! मृतक के चाचा ने करायी थी प्राथमिकी दर्ज.! मामला है साल 2021 का.!
आरोपियों के नाम हैं निधि ( मृतक की पत्नि) सुमित ( निधि का प्रेमी) तथा देव सुनार (भाड़े का हत्यारा)
