*बिना जानकारी के बना दिए एनजीओ के पदाधिकारी*



बिना जानकारी के बना दिए एनजीओ के पदाधिकारी
टांडा : 28/07/2023 अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला कांगड़ा के संयोजक राजिंदर मन्हास और टांडा मेडिकल कॉलेज के वर्तमान प्रधान राजीव समकरिया में आज कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए मीडिया को जारी बयान में बताया कि 7 जुलाई को टांडा मेडिकल कॉलेज में उनके पैरलल संगठन ने टांडा मेडिकल कॉलेज की एक इकाई का गठन किया जिसमें मुश्किल से 50 कर्मचारी शामिल थे करवाया गया 7 जुलाई को हुए इस फर्जी चुनाव में जो पदाधिकारी चुने गए उन्होंने आज समाचार पत्रों में गोलमोल न्यूज़ प्रसारित की गई जिसमें 103 सदस्यों को अलग अलग पोस्ट रूपी रेवड़ियां बांटी गई खण्ड प्रधान राजीव समकरिया ने आरोप लगाए की ऐसी कोई कार्यकारणी विस्तार की कोई बैठक ही टांडा में तथाकथित संगठन ने नही की अपितु जिस कर्मचारियों के अखवार में नाम छपे है उन्हें इसकी जानकारी तक नही है कि उन्हें पदाधिकारी नियुक्त किया गया है जिला संयोजक राजेन्द्र मन्हास ने इसे हास्यपद बताते हुए कहा कि जिनकी 50 सदस्य्ता टांडा में नही है बेह 103 सदस्यों की कार्यकारणी बनाने के दावे कर रहे हैं इससे पता लगता है कि सत्ता के लोभ में मानसिक संतुलन भी कुछ पदाधिकारी खो चुके हैं उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल से एक ही व्यक्ति प्रधान पद बिना चुनाव के काबिज था जब उसे सवैधानिक प्रकिया से हटाया गया तो उसने मुठी भर लोगो को साथ लेकर अलग कार्यकारणी बना दी जिला संयोजक ने कहा कि इस विषय और साक्ष्य जुटाए जा रहे जल्द इस विषय मे बेह प्रिंसिपल टांडा मेडिकल कॉलेज के सामने सारे दस्तावेज रखेंगे