*Tricity times morning news bulletin 28 July 2023*



Tricity times morning news bulletin 28 July 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 28 जुलाई, 2023 शुक्रवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष दशमी तिथि है |- श्रावण शुक्ल पक्ष दशमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण
संकलन : नवल किशोर शर्मा
ट्राई सिटी प्रादेशिक
1) कांगड़ा के बनखण्डी में बनने वाले नेचर पार्क चिड़ियाघर को केन्द्र सरकार से मंजूरी मिल गई है ! उक्त जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु ने दी !
2) ऊना : ऊना जिले में विवादित नेत्र विशेषज्ञ नदीम अख्तर को कड़ी सुरक्षा के बीच ऊना कोर्ट में पेश किया गया ! जहां से उसे 14 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है ! उक्त चिकित्सक पर हिन्दू देवी देवताओं पर भद्दी और घटिया टिप्पणियां करने का मामला दर्ज किया गया था ! यह चिकित्सक फरार हो गया था और प्रदेश हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत लेने की फ़िराक़ में था किन्तु ज़मानत याचिका रद्द हो जाने के बाद ऊना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया !
3) HPPSC हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा का छँटनी परिक्षा परिणाम हुआ घोषित
4) हिमाचल प्रदेश मौसम : मानसून सीजन में अब तक 168 लोगों की गई जान, 653 मकान ढहे, कई भागों में भारी बारिश का अलर्ट
5) वन विभाग समाचार : प्रदेश में शुरू होगी मुख्यमंत्री वन विस्तार योजना, लगातार हो रहे वन कटान और फोरलेन के निर्माण के चलते कटते पेड़ों की संख्या को दोबारा पूरा करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने उक्त योजना बनाई है !
6) शिमला : प्रदेश में पंचायतों की तर्ज पर अब शहरी क्षेत्रों का भी बनेगा परिवार रजिस्टर, एमसी अधिनियम में संशोधन
7) शिमला : हिमाचल प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय: एक जिला में नियुक्त जेबीटी दूसरी जगह तैनाती के लिए नहीं होंगे पात्र
8) अब इन्टरनेट द्वारा कनेक्ट होंगे सभी प्रमुख मन्दिर : मुकेश अग्निहोत्री
घर बैठे कर सकेंगे लोग लाइव दर्शन
9) चंबा : हिमाचल पथ परिवहन निगम का तत्कालीन सीनियर ऑडिटर खा गया कर्मचारियों के 29 लाख रुपये , स्टेट विजिलेंस द्वारा मामला दर्ज ! सुरेंद्र नाम का कर्मचारी hrtc कर्मचारियों के भत्ते अलाउंस आदि की राशि उनके खाते में जमा ना कर के अपने सम्बन्धी और मित्रों के खातों में जमा करता रहता था ! बाद में इस कर्मचारी का तबादला रोहड़ू कर दिया गया था !
10) शिमला : धनीराम शांडिल बोले- फार्मा उद्योग को न करें बदनाम ! सभी लोग ही अपराधी नहीं हैं !
11) पालमपुर : न्याय की हुई जीत, कानून में आस्था हुई मजबूत !
कम्पनी को देना पड़ा बीमा क्लेम !
उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष हेमांशु मिश्रा, सदस्य आरती सूद तथा नारायण ठाकुर की अदालत ने वाहन के क्लेम सम्बन्धी ग्राहक के पक्ष में फैसला सुनाया है। आयोग ने बीमा कंपनी को वाहन का बीमा करवाने के बावजूद दुर्घटना के बाद क्लेम देने से आनाकानी करने पर वाहन की मरम्मत पर खर्च हुई 4,42,893 रुपये की राशि को नौ फीसदी ब्याज दर सहित लौटाने के आदेश जारी कर दिए हैं।
इसके अलावा 40 हजार रुपये का मुआवजा और 15 हजार रुपये न्यायालय के शुल्क के रूप देने के भी आदेश दिए गए हैं।
पालमपुर निवासी आकाश पुत्र विजय ने कांगड़ा केंद्रीय बैंक के माध्यम से बीमा कम्पनी से अपना वाहन इंश्योरेंस कराया था ! दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद कम्पनी को सूचित किया गया और कम्पनी द्वारा सर्वेयर भेज कर मुआयना कराया गया , जिसमें यह बात निकल कर सामने आई कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के चलते टोटल लॉस हो गया है ! उसके बाद उपभोक्ता आकाश ठाकुर ने अपना बीमा अधिकार मांगा तो बीमा कम्पनी आनाकानी करने लगी और देने से इंकार कर दिया!
आकाश ने अदालत से न्याय मांगा जो उसे मिल भी गया !
TCT राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय समाचार
1) श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ से बड़ी खबर:
खेत में काम कर रहे श्रमिकों पर गिरी आकाशीय बिजली
एक श्रमिक की हुई मौत, एक श्रमिक हुआ घायल, घायल श्रमिक को चिकित्सालय में कराया भर्ती, सिटी थाना क्षेत्र के मानकसर गांव की घटना !
2) एनआईए ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के मुख्य फरार सहयोगी को संयुक्त अरब अमीरात से निर्वासित करते हुए गिरफ्तार किया
3) 11 मामलों में वांछित विक्की बराड़ उर्फ विक्रम बराड़ को एनआईए ने संयुक्त अरब अमीरात में गिरफ्तार किया
बराड़ गायक मूसेवाला की हत्या और अन्य लक्षित हत्याओं, रंगदारी आदि में शामिल है।
नई दिल्ली, 27 जुलाई 2023
आतंकी-गैंगस्टर-तस्कर सांठगांठ मामले में एक बड़ी पकड़ में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को कुख्यात जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के प्रमुख सहयोगी विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्रम बराड़ को संयुक्त अरब अमीरात से भारत निर्वासन के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया। इस निर्वासन को सुविधाजनक बनाने और उसे भारत वापस लाने के लिए एनआईए की एक टीम संयुक्त अरब अमीरात गई थी।
मशहूर पंजाबी गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की सनसनीखेज हत्या में शामिल बराड़ को एनआईए ने हिरासत में ले लिया है। निर्दोष लोगों/व्यवसायियों की लक्षित हत्याओं के अलावा, वह खतरनाक गैंगस्टरों – लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और अन्य की मदद से भारत में हथियारों की तस्करी और जबरन वसूली के मामलों में शामिल था।
2020 से फरार बराड़ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ शस्त्र अधिनियम के तहत हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली के कम से कम 11 मामलों में वांछित था। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली सहित विभिन्न राज्य पुलिस के अनुरोध पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा उसके खिलाफ 11 लुक आउट नोटिस जारी किए गए थे।
विक्रम बरार संयुक्त अरब अमीरात से लॉरेंस बिश्नोई आतंकी गिरोह के लिए ‘संचार नियंत्रण कक्ष’ (सीसीआर) के रूप में काम कर रहा था। यह सीसीआर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ (कनाडा में स्थित) की कॉल की सुविधा भी प्रदान कर रहा था और उनके निर्देशों पर, वह विभिन्न लोगों को जबरन वसूली कॉल करता था। बराड़ की सीसीआर ने गिरोह के मुख्य नेताओं की गुर्गों/सदस्यों के साथ कॉल को भी सक्षम बनाया। एनआईए स्पेशल कोर्ट, दिल्ली द्वारा एक खुली तारीख वाला गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट (एनबीडब्ल्यूए) जारी किया गया था। आरोपी के नाम पर एक लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) भी जारी किया गया था, जिसे 24 मार्च 2022 को एनआईए केस संख्या में आरोपपत्रित किया गया था। आरसी-39/2022/एनआईए/डीएलआई आईपीसी की धारा 120बी और 384, यूए(पी) अधिनियम, 1967 की धारा 17 और 18 के तहत, अन्य 13 सह-अभियुक्तों के साथ।
एनआईए जांच के मुताबिक, 2020-22 में विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्रम बराड़ ने मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने में गोल्डी बराड़ की सक्रिय मदद की थी। लॉरेंस बिश्नोई ने कई बार हवाला के जरिए बराड़ को उगाही की रकम भी भेजी थी. बराड़ ने कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में एक डॉक्टर से रंगदारी मांगी थी और उसे धमकी भी दी थी.
बिश्नोई के करीबी सहयोगी बनने से पहले, विक्रम बराड़ पंजाब विश्वविद्यालय में पंजाब विश्वविद्यालय के छात्र संगठन (एसओपीयू) से जुड़े थे। अन्य सहयोगियों के साथ, उसने हत्या, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली आदि जैसे विभिन्न अपराधों में सक्रिय रूप से भाग लिया। वह राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में लक्षित हत्याओं, जबरन वसूली में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की सहायता/सुविधा प्रदान कर रहा था। वह गिरोह के सदस्यों को लॉजिस्टिक सहायता भी प्रदान कर रहा था।
एनआईए ने आतंकी-गैंगस्टर साजिश मामले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों के बीच बढ़ते गठजोड़ को नष्ट करने और फंडिंग चैनलों सहित उनके बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के एनआईए के प्रयासों के तहत साजिश की आगे की जांच जारी है।
हाल के महीनों में, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ घनिष्ठ समन्वय और विदेशी देशों में संबंधित अधिकारियों के साथ लगातार अनुवर्ती कार्रवाई के कारण, एनआईए 5 ‘वांछित’ भगोड़ों को या तो भारत निर्वासित या प्रत्यर्पित करने में सफल रही है। तरनतारन बम विस्फोटों के मास्टरमाइंड बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्कर पंजवार उर्फ बिक्कर बाबा को दिसंबर 2022 में ऑस्ट्रिया से सफलतापूर्वक प्रत्यर्पित किया गया था। यह किसी पश्चिमी देश से अपनी तरह का पहला प्रत्यर्पण मामला था। इससे पहले, एनआईए की स्थापना के बाद से एकमात्र अन्य प्रत्यर्पण दिसंबर 2015 में थाईलैंड से वुथिकोर्न नारुएनआर्टवानिच @ विली का था। अन्य 4 निर्वासित आरोपी गंभीर और सनसनीखेज अपराधों जैसे कि लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स विस्फोट मामले आदि के लिए वांछित थे। उनमें बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के कुलविंदरजीत सिंह उर्फ खानपुरिया, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी मलेशिया, परमिंदर पाल सिंह उर्फ बॉबी और अबूबकर हाजी शामिल थे।.
4) राजस्थान : पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम गहलोत का ट्वीट
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी,
आज आप राजस्थान पधार रहे हैं। आपके कार्यालय PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है! इसलिए मैं आपका भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा अतः मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता हूं।
5) राजस्थान : जल्द महिलाओं के हाथ में होगा गहलोत सरकार का स्मार्टफोन
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत मिलेंगे स्मार्टफोन,
प्रदेश में मुफ्त स्मार्टफोन वितरण के लिए लगाए जाएंगे शिविर,
मुफ्त फोन बांटने के लिए 10 अगस्त से जिलों में लगेंगे शिविर,
चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को दिया जाएगा स्मार्टफोन,
महिलाओं को इंटरनेट समेत उपलब्ध कराया जाएगा स्मार्टफोन,
फर्स्ट फेज में 40 लाख महिला लाभार्थियों को मिलेगा मोबाइल-सिम कार्ड,
एक मुश्त DBT के माध्यम से दिया जाएगा योजना का लाभ.
7) भारत के चावल निर्यात प्रतिबंध के बाद अमेरिका में लंबी कतारें, घबराहट में खरीदारी!
भारत द्वारा चावल निर्यात पर प्रतिबंध से अमेरिका में चावल की घबराहट भरी खरीदारी शुरू हो गई है। इस कदम से कई दुकानों में चावल की कीमत में भी उछाल आया है। इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें बड़ी मात्रा में चावल खरीदने के लिए डिपार्टमेंटल स्टोर्स के बाहर अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं।
ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में, लोग कमी की आशंका के बीच अमेरिका में एक स्टोर पर अपनी शॉपिंग कार्ट में चावल के बैग भरते हुए दिखाई दे रहे हैं।.
8) बी. एस. एफ. ने दिखाई इंसानियत, पाकिस्तानी नौजवान को भेजा मुल्क वापिस
फाजिल्का, – बी. एस. एफ. द्वारा इंसानियत दिखाते एक पाकिस्तानी नौजवान को पाक रेंजरों के हवाले किया है। पाकिस्तानी नौजवान ने फाजिल्का के गांव खानपुर के नजदीक अंतरराष्ट्रीय सरहद को पार किया था। जहां बी.एस.एफ. की 55 बटालियन के जवानों ने पाकिस्तान के नौजवान को काबू किया था। जिससे बी.एस.एफ. और सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ की परंतु नौजवान से कुछ भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई और पाकिस्तान के रेंजरों ने भारत को नौजवान को वापिस देने की अपील की, जिस के बाद बी. एस.एफ. ने पाकिस्तान रेंजरों के हवाले नौजवान को कर दिया गया ।
9) मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन हुआ अस्त- व्यस्त
मुंबई तथा आस पास के क्षेत्रों मे मुश्लाधार बारिश जारी, मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन भी हुई प्रभावित ,निचले इलाको मे बनी जलभराव की स्थति
रामगढ़ में पिछले एक घंटे से जारी है मूसलाधार बारिश
10) PM किसान योजना की 2000 रुपये की राशि सभी PM किसान रजिस्टर्ड किसानों के खातों में हस्तांतरित की गई।
11) ED निदेशक का कार्यकाल बढ़ा, 15 सितंबर तक पद पर बने रहेंगे संजय मिश्रा
15 सितंबर तक पर पर बने रहेंगे संजय मिश्रा
सुप्रीम कोर्ट ने दी कार्यकाल बढ़ाने की मंजूरी।
12) श्रीगंगानगर: भारी बरसात के कारण कमरे की गिरी छत
छत गिरने से मलबे में दबी मां-बेटी, गंभीर घायल अवस्था में लाया गया रावला अस्पताल, प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को किया श्रीगंगानगर रैफर, रावला मंडी के चक 1 PM की घटना!
