*रोपड़ की बेटी और मोहाली के यादवेंद्र स्कूल की विद्यार्थी सानवी सूद ने बढ़ाया भारत का गौरव*



मोहाली में पढ़ने वाली 8 वर्षीय सानवी सूद ने माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप 5364 मीटर की ऊंचाई सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया
ऐसा करने वाली दुनिया की सब से कम उम्र की लड़की सानवी माउंट एवरेस्ट बेस कैंप, माउंट किलिमंजारो और माउंट कोजिअस्को भी फतेह कर चुकी है। वह दुनिया की सब से कम उम्र की लड़की बन गई है जो माउंट एलबर्स की ऊंचाई पर पहुंची।
मोहाली यादविंद्रा पब्लिक स्कूल मे दूसरी कक्षा की छात्रा और रोपड़ पंजाब की रहने वाली 8 वर्षीय बच्ची सानवी सूद ने रूस की सब से ऊंची चोटी माउंट एलबर्स 5642 मीटर की ऊंची पर तिरंगा फहराकर पंजाब और राष्ट्र का नाम रोशन किया है। वह 23 जुलाई को अपने पिता दीपक सूद के साथ रूस के लिए रवाना हुई और 24 जुलाई को रूस पहुंची। उन्होंने पहले दिन से ही ट्रैकिंग शुरू कर दी थी। बता दें कि रूस की सबसे ऊंची चोटी की चढ़ाई सचमुच बहुत चुनौतीपूर्ण है, तापमान गिरकर – 25 हो जाता है। आंधी वाले मौसम व भारी बर्फबारी के कारण 29 से 30 जुलाई तक कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। बर्फ से ढका माउंट एलबर्स फतह करना अलग अनुभव था। कम ऑक्सीजन में ठंडी और तेज हवाओं को सहन करते हुए तंग और मुश्किल रास्तों से गुजरकर सानवी ने लगभग 65 किलोमीटर का यह ट्रैक नौ दिन में पार कर नया रिकॉर्ड कायम करने में सफलता हासिल की है।
Proud moment for India