Editorialजनआवाजजनमंच

*ऑफिसर इन डिमांड पंकज व्यास!! एसडीओ जल शक्ति विभाग (आईपीएच) पालमपुर.*

1 Tct
Tct chief editor

ऑफिसर इन डिमांड पंकज व्यास!!
एसडीओ जल शक्ति विभाग (आईपीएच) पालमपुर.
इन्हें कभी भी कोई भी समस्या बताएं उसका निराकरण तुरंत करवा देते हैं यह मेरा निजी अनुभव है ।पहले मै  सोशल मीडिया पर  अपने न्यूज़ पोर्टल और दूसरे न्यूज़ चैनल पर भी काफी क्लास लगाता था। सभी लोगों द्वारा आईपीएच की काफी क्लास लगाई जाती थी, लेकिन पंकज व्यास जी ने जब यहां पर SDO चार्ज संभाला तो उन्होंने कहा कि कोई भी जन समस्या हो आप मुझे मेरे निजी नंबर पर शिकायत भेजें ,वीडियो भेजें ,या फोटो भेजें, मैं तुरंत ही उसका हल करवा दूंगा ,और ऐसा ही हुआ!

इनके इस कथन से ऐसा लगता था कि यह सचमुच एक संवेदनशील अधिकारी हैं जो सार्वजनिक रूप से अपने विभाग की अकर्मण्यता को सही नहीं समझते थे और इसीलिए उन्होंने कहा कि अखबारों में या न्यूज़ चैनल में या सोशल मीडिया में विभाग की बदनामी हो ,इससे बेहतर है कि इस बदनामी से बता जो बचा जाए ।लोगों को समस्या का समाधान चाहिए और वह समाधान मैं दे सकता हूं ,और ऐसा ही हुआ जितनी बार भी मैंने इन्हें इनके निजी चल नंबर पर कोई भी वीडियो या फोटो या जनहित की कंप्लेंट भेजी इन्होंने तुरंत ही उस पर एक्शन लिया है और उसका समाधान करवाया है जिससे पालमपुर में , पानी की लीकेज की जो सबसे ज्यादा समस्या थी वह लगभग समाप्त हो गई है।

कहां तो आजकल के अधिकारी सरकारी टेली फोन भी नहीं उठाते हैं और कुछ अधिकारी कितने संवेदनशील और कर्तव्य परायण होते हैं जो अपने निजी नंबर पर भी लोगों की समस्याओं का समाधान कर देते हैं जिनमें से एक है पंकज व्यास

ऐसा नहीं कि इनके हाथ में कोई जादू की छड़ी आ गई है कि यह जादू की छड़ी घुमाते हैं और समस्या का समाधान हो जाता है। जब जन शिकायतों का समाधान महीनों तक नहीं होता था कोई सुनाई नहीं होती थी स्टाफ का संसाधनों का रोना रोया जाता था अब भी वही  सिस्टम है स्टाफ भी वही है सन्साधन भी उतने ही हैं लेकिन कार्य करने की इच्छा शक्ति अलग है । इस अधिकारी में अपने कर्तव्य के प्रति बोध है और कर्तव्य निर्वहन के प्रति निष्ठा है इस बात का ध्यान है कि सरकार ने मुझे यहां पर किस लिए तैनात किया है अगर बाकी अधिकारियों को भी ऐसा ही ज्ञान आ जाए तो सरकार की बदनामी की आधी वजह खत्म हो जाएगी जो की अकर्मण्यता तथा लापरवाही के कारण है ।बाकी अधिकारियों को भी ऐसा ही करना चाहिए व्यास जी से सबक लेना चाहिए कि आपके पास जितने भी संसाधन हैं जितना भी स्टाफ है उसी से आप अच्छा कार्य करवा सकते हो तो देश प्रदेश की तस्वीर बदल सकती है और सारी लीकेज 😀खत्म हो सकती है ! फिर कोई भी व्यक्ति सरकार या सिस्टम किसी को नही कोसेगा बस आप में जनहित के कार्य करवाने की इच्छा शक्ति को जागृत करना होगा।

पंकज व्यास सचमुच ऑफिसर in-demand हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button