T20 World Cup 2024 India Wins,Semi Final : *Tricity times morning news bulletin 28 May 2024*
India vs England, T20 World Cup 2024 Semi Final Highlights: IND wipe out ENG for 103, win by 68 runs, face South Africa next for title


Tricity times morning news bulletin 28 May 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 28 जून, 2024 शुक्रवार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि है |आषाढ़ कृष्ण पक्ष सप्तमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, ज्येष्ठ |आज है कालाष्टमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) देहरा गोपीपुर : PDS घोटाला… देहरा गोपीपुर के 72 राशन डीपुओं को राशन भेजा ही नहीं जबकि रजिस्टर में राशन वितरित दर्शाया गया था.!
एक जाने माने अखबार में प्रकाशित खबर के बाद विभाग तत्काल हरकत में आया और वहां तैनात कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से धर्मशाला मुख्यालय में स्थानांतरित करके एक नए कर्मचारी को उक्त कार्यभार सौंपा गया ! में दरअसल प्रदेश सरकार की ओर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बीपीएल, एपीएल और एपीएल-एलटी राशन कार्ड धारकों को उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से सस्ती दरों पर चावल, आटा, गंदम, चीनी, दालें, खाद्य तेल और नमक दिया जाता है। गत महीने राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के देहरा डिपो से क्षेत्र की 102 उचित मूल्य की दुकानों के लिए राशन भेजा गया था ! लेकिन यह राशन डिपुओं में पहुंचा ही नहीं था! विभाग ने सारी जांच करने के बाद स्पष्ट रूप से उस कर्मचारी को दोषी पाया और उस पर 72 लाख रुपये की पैनल्टी लगाई !
2) इंदौरा (नूरपुर) विशेष पोस्को अदालत ने 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी युवक को 5 साल की कैद में भेजा ! साथ ही लगाया बीस हजार जुर्माना.! पीड़ित बच्ची तथा उसकी बड़ी बहन ट्यूशन पढ़ने के लिए उक्त युवक के घर आती थी ! युवक की बहन ट्यूशन पढ़ाने का काम करती है ! एक दिन उसकी बहन घर पर नहीं थी ! जब पीड़िता पढ़ने के लिए रोज कि भांति आई तो युवक उसे एक तरफ बने कमरे में ले गया और दुष्कर्म कर डाला.! बच्ची की चीख सुनकर उसकी बड़ी बहन ने बार बार दरवाज़ा खटखटाया तो युवक ने घबरा के दरवाज़ा खोल दिया.! जब सहमी हुई बच्चियों ने घर पहुंच कर सारा माजरा बताया तो अभिभावकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी.! पुलिस जांच के बाद युवक को दोषी पाए जाने पर सजा सुनाई गई!
3) ऊना (बंगाणा तहसील) ग्राम पंचायत तनोह में एक पशुशाला में लगी आग.! एक भैंस जिंदा जल गई ढाई लाख रुपये का नुकसान
4) जिला अस्पताल कुल्लू में व्यवस्थाएं बेहाल.! मेडिसिन वार्ड में जगह नहीं होने के बाद अब बाहर की गैलरी तथा बरामदे में लगाए गए मरीजों के बेड
5) जिला ऊना में आवारा कुत्तों की संख्या पहुंची दो हजार के पार
हर बार आवारा कुत्तों की नसबंदी के प्रशासन के दावे साबित हो रहे हैं खोखले
मौजूदा साल में ही ऊना नगर परिषद के इलाके में सामने आया था 50 लोगों को काटने का मामला ! ऊना जिला में आवारा कुत्तों के आतंक से निजात के प्रशासनिक दावे खोखले साबित हुए हैं। शहर से लेकर गांव तक कुत्तों की संख्या 23,827 तक पहुंच गई है। हर दिन कोई न कोई व्यक्ति, महिला तथा विशेष रूप से बच्चे आवारा कुत्तों के काटने का शिकार हो रहे हैं । ऊना अस्पताल पहुंच रहे डॉग बाईट के पीड़ितों के आंकड़ों को देखने से यह चल सकता है। बड़ी बात यह है कि कुत्ते के काटने पर तो इंजेक्शन का इलाज मिल सकता है, लेकिन इससे होने वाली लाइलाज रैबीज किसी की जान पर भारी पड़ सकती है। इस बात को जानकर भी जिला प्रशासन और सरकार अंजान बन रही है बीते दिनों की बात करें तो कुत्तों के काटने के कई मामले सामने आए हैं,
Tricity times national news bulletin
1) लव जेहाद का एक और नया मामला आया सामने, विवाह के बाद कर डाली मासूम लड़की चाहत की निर्मम हत्या ! आरोपी का नाम अरबाज
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की निवासी चाहत ने अरबाज से की लव मैरिज, 6 महीने बाद ही पत्नी को चार टुकड़ों में काट डाला
2) चुनाव से पहले ट्रंप-बाइडेन के बीच पहली डिबेट, नहीं मिलाया हाथ, जमकर उड़ाई एक दूसरे की धज्जियां
3) ‘एप्लिकेशन लिखना तक नहीं आता, नौकरी कैसे मिल गई?’, बिहार के नियोजित शिक्षकों को SC से झटका
4) सेंगोल पर मायावती ने SP को घेरा, बोलीं- जरूरी मुद्दों पर ये चुप रहते हैं, इनके हथकंडों से सावधान रहें
5) मुंबई (मलाड) ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम में मिली उंगली किसकी थी ? DNA रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे
6) सड़कें तो डूबीं, घरों में भी घुस गया पानी, देखें तेज बारिश से तर हुए दिल्ली-NCR
7) राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आज संसद में चर्चा, लोकसभा में अनुराग ठाकुर करेंगे शुरुआत
8) 9तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 64
9) दिल्ली में भारी बारिश के कारण यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर एंट्री-एग्जिट बंद
10) कर्नाटक के हावेरी में भीषण सड़क हादसा, 13 लोगों की मौत
