देश

*Tricity times afternoon news bulletin 13 August 2023*

1 Tct

Tricity times afternoon news bulletin 13 August 2023

ट्राई सिटी टाइम्स अपराह्न  समाचार
आज 13 अगस्त, 2023 रविवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है | श्रावण कृष्ण पक्ष द्वादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण, आज है प्रदोष व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक

1) हिमाचल प्रदेश मौसम :भूस्खलन के कारण कालका शिमला हाईवे एक बार फिर से हुआ बंद, निगम की एक बस दुर्घटनाग्रस्त

2) मनाली न्यूज : मनाली आने वाले पर्यटकों को टोल के बाद अब ग्रीन टैक्स से भी मिली राहत

3) हिमाचल पथ परिवहन निगम धर्मशाला डिपो :
इलेक्ट्रिक बसें बनीं गले की फांस !
43 दिन का बिजली बिल आया लगभग साढ़े पांच लाख रुपया ! संचालन को लेकर भारी असमंजस की स्थिति !

हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चलाई जा रही बसों का पिछले 42 दिनों में करीब साढ़े पांच लाख रुपए खर्च हुआ है। ये बसें डीजल के मुकाबले कितनी किफायती हैं परिवहन निगम इस बात का आकलन कर रहा है। इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग के लिए स्थापित चार्जिंग स्टेशन का पहले 42 दिनों का बिल 5 लाख 32 हजार रुपए आया है। ऐसे में अब निगम प्रबंधन इस आकलन में जुट गया है कि डीजल के मुकाबले इलेक्ट्रिक बस सेवा कितनी किफायती है। मई माह में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत निगम के धर्मशाला डिपो के बेड़े में 15 इलेक्ट्रिक बसें शामिल की गई थी। इसके बाद इसका संचालन शुरू हो पाया था। इन 15 बसों के माध्यम से धर्मशाला डिपो के 49 रूटों का संचालन किया जा रहा है। निगम से मिली जानकारी के अनुसार धर्मशाला डिपो में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के बाद डिपो की आय में तीन फीसदी इजाफा दर्ज हुआ है।

एक इलेक्ट्रिक बस को फुल चार्ज होने में लगभग एक घंटा या कुछ अधिक समय लगता है। डिपो के अंतर्गत सबसे लंबा रूट धर्मशाला से 32 मील है वाया टांडा है !

जिसकी लंबाई करीब 170 किलोमीटर है। हालांकि यह इलेक्ट्रिक बसें उतराई में थोड़ी बहुत खुद-ब-खुद भी चार्ज होती हैं।
इलेक्ट्रिक बसों के लिए धर्मशाला बस स्टैंड के पीछे स्थापित चार्जिंग स्टेशन का पहला भारी भरकम बिजली बिल आने के बाद अब निगम प्रशासन इस जमा-जोड़ में जुट गया है कि ये बसें डीजल के मुकाबले कितनी फायदेमंद हैं यह भी पता करने का प्रयास किया जाएगा कि सामान्य डीज़ल बसों के मुकाबले यह किफायती हैं भी या नहीं ।

निगम को आए हुए बिजली बिल के आधार पर यह आकलन किया जा रहा है कि 42 दिन का जो बिल आया है। इस अवधि में इलेक्ट्रिक बसें कितने किलोमीटर चली हैं, बिजली की खपत क्या रही ! डीजल कितना लगना था, इन सभी विषयों को ध्यान में रखकर अब निगम माथापच्ची करने में जुट गया है ।

निगम के स्टाफ के मध्य कानाफूसी भी शुरू हो गई है कि उक्त इलेक्ट्रिक बसें सफेद हाथी साबित हुई हैं ! अभी तो ये सभी वाहन नए हैं, जब थोड़े पुराने होंगे तो इनकी मेंटनेंस पर भी खर्चा लाखों की रकम में ही आएगा !
नाम ना छापने की शर्त पर चालक तथा परिचालकों ने बताया है कि
वैसे भी सड़क पर दौड़ाने के मामले में उक्त इलेक्ट्रिक बसें फिसड्डी ही साबित हो रही हैं !

एचआरटीसी के डीएम पंकज चड्ढा का कथन है कि इलेक्ट्रिक बसों के लिए स्थापित चार्जिंग स्टेशन का 42 दिन का बिजली बिल 5.32 लाख रुपए आया है। इन बसों के संचालन के बाद धर्मशाला डिपो की आय में 3% वृद्धि दर्ज हुई है।
बिजली बिल के आधार पर यह आकलन किया जा रहा है कि 42 दिन में इलेक्ट्रिक बसें कितने किलोमीटर चली, कितनी बिजली की खपत हुई और कितना डीजल लगना था। पूरे आकलन के बाद ही अनुमानित किफायत का पता चल पाएगा ।

4) हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के स्टाफ के साथ हरियाणा पुलिस बार बार कर रही दुर्व्यवहार !
हिमाचल प्रदेश की बसों के स्टाफ के साथ बदतमीजी और मारपीट की घटनाएं मानों रुक ही नहीं रही हैं ! अभी पिछले हफ्ते ही निगम की धर्मशाला डिपो की बस के चालक के साथ आनंदपुर साहिब में कुछ गुंडे युवकों ने मारपीट कर उसे बुरी तरह बेहोश घायल कर दिया था.!
अब हरियाणा पुलिस ने अंबाला में लंबे रूट की hrtc बस नंबर HP36 E 9360 को जबरन रुकवा लिया ! एक ASI तथा एक हवलदार ने अपनी बाइक पर बस का पीछा किया और उसे राजमार्ग के बीचोबीच जबरन रुकवा दिया.!
चालक द्वारा सहज प्रतिवाद करने पर उक्त पुलिस वाले साहब ने वर्दी का रौब दिखाना शुरू कर दिया और बस की रिपेयर हेतु रखे फिल्टर आदि सामान को कूरियर बता कर चालक पर दबाव बनाना शुरू कर दिया कि तुम इस प्रकार सामान नहीं ले जा सकते हो.!
डेढ़ घण्टे तक आपसी बहस बाजी के बाद जब बस में सवार यात्रियों ने पुलिस से बहस शुरू कर दी तो पुलिस पीछे हटी और बस अपने गन्तव्य की ओर रवाना हुई !

5) हिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में लैंडस्लाइड, सामने आईं खौफनाक तस्वीरें

6) सोलन में 2 सगे भाइयों की सरेआम चाकूओं से गोदकर हत्या, रेकी के बाद हुई वारदात

7) बारिश फिर से बनी आफत, हिमाचल से उत्तराखंड तक सैलाब ही सैलाब!

8) लाहुल स्फीति : भारत में शुरू हुई अफगानी-ईरानी हींग की खेती, 11 हजार फीट की ऊंचाई पर किसानों ने उगाए पौधे

9) हिमाचल में फिर एक्टिव हुआ मॉनसून, भारी बारिश का अलर्ट , पहाड़ी स्थानो पर लैंडस्लाइड की भी आशंका

10) मौसम से निपटने को अलर्ट रहें एसपी, डीजीपी के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश

11) सुकेती व कंसा खड्ड में आई बाढ़ से बल्ह घाटी के हाल-बेहाल, घर-दुकानें-खेत पानी में डूबे

12) सरकाघाट-धर्मपुर में बरसात ने मचाया तांडव; सडक़ों तथा पक्के रस्तों का नामोंनिशान मिटा, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

13) उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने फोरलेन निर्माण कंपनी को लगाई फटकार

मुकेश अग्निहोत्री कहा कि इन ठेकेदारों के लालच के कारण इतने पुराने सड़क मार्गों की आज ये बदहाल स्थिति हो गई है।

उप मुख्यमंत्री ने परवाणु के चक्की मोड़ का निरीक्षण करने के बाद कहा कि इस निर्माण में ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में सदियों पुराने पहाड़ों की कटिंग बिना किसी वैज्ञानिक तकनीक के ही कर दी गई।

ठेकेदारों ने पहाड़ों से बोलडर तथा अन्य छोटे पत्थर निकालने के चक्कर में कटिंग करने का मूल्यांकन तक करना आवश्यक नहीं समझा तथा डंगे लगाने से लेकर बजरी का खर्चा भी बचाने के चक्कर में प्रदेश के खूबसूरत पहाड़ों का सीना छलनी कर डाला !
अगर यही सब होता रहा तो प्रदेश सरकार को अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करने और ठेकेदारों को सबक सिखाने पर विवश होना पड़ेगा !

14) हिमाचल प्रदेश: शिमला में भूस्खलन के बाद खलीनी इलाके में सड़क यातायात रुका

Tct राष्ट्रीय
1) ‘इमरान का डाइट प्लान, सियासत और सेना के मसले…’, सब कंट्रोल करती थीं बुशरा बीबी, लीक डायरी ने खोले बनी गाला के राज!

पाकिस्तान पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी द्वारा लिखी गई एक कथित डायरी सामने आई है जिसमें कई हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं. इस डायरी से साफ होता है कि बुशरा बीबी का इमरान की जिंदगी के हर पहलू में दखल था.!

2) बीजेपी नेता सना खान मर्डर में ट्विस्ट, पति के अलावा एक और शख्स कत्ल में शामिल

3) मुंबई: छात्रा से बात करता था लड़का, टीचर ने डांटा तो मार दिया चाकू

4) लीक हुआ शाहरुख की ‘जवान’ का सीन, पुलिस में दर्ज शिकायत

5) पहाड़ी राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, उत्तराखंड में रेड और हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट जारी

6) मध्य प्रदेश: प्रियंका गांधी और कमलनाथ के खिलाफ इंदौर के बाद भोपाल में केस दर्ज

7) केरल के मलप्पुरम जिले में PFI के पूर्व कार्यकर्ताओं के ठिकानों पर NIA की छापेमारी

8) बंगाल: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोलकाता में दक्षिणेश्वर काली मंदिर में पूजा की

9) अमेरिका: हवाई के जंगल की आग से मरने वालों की संख्या 89 पहुंची

10) यूपी: प्रयागराज में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, चार गिरफ्तार

11) पo बंगाल: जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्र की सुसाइड मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्त

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button