*पूर्व सैनिक लीग में अध्यक्ष सीडी सिंह गुलेरिया की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया*
*पूर्व सैनिक लीग में अध्यक्ष सीडी सिंह गुलेरिया की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया*
पालमपुर : पूर्व सैनिक लीग में अध्यक्ष सीडी सिंह गुलेरिया की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इसमें पूर्व विधान सभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने बतौर मुख्यातिथि व प्रदेश कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष मेजर जनरल डीवीएस राणा ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।
मुख्यातिथि ने पूर्व सैनिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आजादी के बाद देश की रक्षा करने में सैनिकों की अहम भूमिका रही है। उन्होंने भारतीय सेना के दुश्मनों से लड़े सभी युद्धों को याद करते हुए कहा कि पालमपुर के लिए गर्व का विषय है कि देश की एकमात्र तहसील पालमपुर में दो परमवीर चक्र और एक अशोक चक्र विजेता स्वतंत्र भारत के सर्वोच्च सम्मान से अलंकृत हैं। उन्होंने भारत सरकार की से इनकी जायज मांगों को मानने और सैनिक हित में शीघ्र फैसला लेने की अपील की।
बुटेल ने कार्यक्रम आयोजकों को अपनी ओर से 21000 रुपए की सहयोग राशि भेंट की।
इससे पहले जनरल राणा और श्री गुलेरिया ने भी अपने संबोधन में सैनिक हित की बातें पूर्व सैनिकों के समक्ष रखी।इस मौके पर कर्नल सुरेश धीमान, कैप्टन रंजीत कटोच, ओंकार चंद, कुलदीप राणा, संतोष कटोच, सुरेश भनवाल, रश्म चंद कटोच, रमेश चंद आदि मौजूद रहे।