*तहसील कल्याण विभाग एस टी व ओ वी सी वर्ग के कितने पात्र उम्मीदवारों को मकान स्वीकृत किये सूची सार्वजनिक करे ;- पूर्व विधायक प्रवीन कुमार*



तहसील कल्याण विभाग एस टी व ओ वी सी वर्ग के कितने पात्र उम्मीदवारों को मकान स्वीकृत किये सूची सार्वजनिक करे ;- पूर्व विधायक प्रवीन कुमार …..
आज भारतीय जनता पार्टी मण्डल पालमपुर के पूर्व एस टी मोर्चा अध्यक्ष श्री मिलाप चन्द कपूर व ओ वी सी मोर्चा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री रमेश चौधरी पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार से उनके आवास पर मिले । इन दोनों सामुदायों के नेताओं ने पूर्व विधायक की सेवा में एक पत्र प्रेषित किया । पत्र में वर्णित तथ्यों से अवगत करवाते हुए इन नेताओं ने पूर्व विधायक से प्रश्न किया कि क्या राज नेताओं द्वारा एस टी व ओ वीसी की बोट के नाम पर प्रतिशतता ढिढोंरा पीटने के लिए ही है। इन्होंने पूर्व विधायक जो कि समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष भी हैं के माध्यम से जानकारी हासिल करनी चाही है कि तहसील कल्याण विभाग से जानकारी ली जाए कि वर्तमान सुक्खविन्दर सिंह सुक्खू की सरकार ने इन समुदाय के कितने कितने पात्र उम्मीदवारों को आवास निर्माण के लिए धन राशि स्वीकृत की है। इस सन्दर्भ में जव पूर्व विधायक ने जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया तो तथ्य चोकाने वाले है कि आठ आठ दस दस वर्षों से जिन्होंने आवास के लिए तमाम ओपचारिकताऎं पूर्ण करके आवेदन किया है वह कार्यालय के चक्कर काट काट कर थक चुके हैं। कुल मिलाकर इन दोनों वर्गों के पात्र उम्मीदवारों के लिए बजट न के बराबर है। इन्साफ संस्था के अध्यक्ष ने रोष भरे लहजे में कहा कि ये दोनों समुदाय के पात्र आवेदनकर्ताओं के साथ सरासर वेइन्साफी है। पूर्व विधायक ने सम्बधित विभाग का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए कहा कि इससे पूर्व कि संस्था ऐसे पात्र उम्मीदवारों के साथ इन्साफ की लडाई लडे बेहतर होगा विभाग के मुखिया तहसील वाईज ऐसे कितने कितने पात्र उम्मीदवारों को एस टी व ओ वी सी योजना के तहत सरकार ने मकान स्वीकृत किये है सूची सार्वजनिक करे ।
कैप्सन :- भारतीय जनता पार्टी मण्डल पालमपुर के पूर्व एस टी मोर्चा अध्यक्ष श्री मिलाप चन्द कपूर व ओ वी सी मोर्चा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री रमेश चौधरी पूर्व विधायक प्रवीन कुमार को पत्र सौंपते हुए ।