Morning news

*Tricity times morning news bulletin 18 August 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 18 August 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 18 अगस्त, 2023 शुक्रवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है |श्रावण शुक्ल पक्ष द्वितीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक

1) हिमाचल प्रदेश में बरसात का कहर जारी, चार और लोगों की मृत्यु , अब सोलन जिला के नालागढ़ में खाली कराए गए घर

2) हिमाचल प्रदेश में 330 पहुंचा मौत का आंकड़ा, अब तक 7659 करोड़ के नुकसान का आकलन ; 25 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट

3) हिमाचल में भूस्खलन के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने बिहारी मजदूरों को ठहराया दोषी ?

मुख्यमंत्री ने खुद ही दी सफाई
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का एक अंग्रेजी अखबार को दिया हुआ एक बयान खूब वायरल हुआ जिसमें यह दावा किया गया कि उन्होंने हिमाचल में हो रहे भूस्खलन के लिए बिहारी आर्किटेक्ट्स को जिम्मेदार ठहराया था। वहीं सीएम ने इस बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है। या मेरी बात को सुनने में गलती हुई है या उसे समझने में भूल हुई है !
आखिर क्या था पूरा मामला ?
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का एक बयान खूब वायरल हो रहा था। दावा किया जा रहा था कि एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में सीएम ने कहा था कि निर्माण कार्यों के लिए दूसरे राज्य से लोग आते हैं। वे वैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल किए बगैर भवन मालिक के कहे अनुसार मंजिल पर मंजिल बनाए जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि जो प्रवासी आर्किटेक्ट्स आते हैं और उनको मैं बिहारी आर्किटेक्ट्स कहता हूं। वे कालान्तर में आए और फ्लोर पर फ्लोर बनाते चले गए। इन्हीं कारणों से हिमाचल में आपदा का कहर बरस है। आप देखें किस प्रकार समूचा भवन ही खिलौनों की भांति भरभरा के गिर जा रहा है !

4) समूचे हिमाचल प्रदेश में अगले 8 दिन भारी बारिश की आशंका

5) जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए आवदेन तिथि बढ़ी, 25 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

6) पालमपुर : बीते कल पालमपुर के भीड़भाड़ भरे बाजार में एक हलवाई की मशहूर दुकान सुगंध स्वीट्स पर एक गैस सिलेंडर आग पकड़ गया ! दुकान के मालिक तथा आसपास के सब्जियों के विक्रेताओं ने आनन फानन उक्त सिलेंडर को दुकान से बाहर निकाल फैंका किन्तु आग पकड़ चुका सिलेंडर बुझ ही नहीं रहा था, जिसके चलते समूचे इलाके में हड़कंप मच गया.! बाद में बड़ी ही मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी ! उक्त प्रयास मे दुकान मालिकों विजय के हाथ बुरी तरह जल जाने का समाचार है

Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) जम्मू-कश्मीर पालिटिक्स :
ठीक से चेक कराएं ‘कहीं गुलाम नबी आजाद के पूर्वज बंदर ना निकल जाएं’…!!! गुलाम नबी आजाद के बयान पर महबूबा मुफ्ती का तंज
पूरा मामला इस प्रकार था – गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि आज भले ही हम सब कश्मीरी मुस्लमान हों किन्तु हमारे पूर्वज हिन्दू हुआ करते थे ! इसी बयान पर राजनीतिक लाभ लेने के चक्कर में महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि आजाद ठीक से पता करेंगे तो कहीं उनके पूर्वज बन्दर आदि ना निकल आएं !

2) पंजाब : होशियारपुर में बाड़ से हालात कुछ इस कदर खराब हैं कि मुख्यमंत्री bhagwant maan को स्थिति का जायजा लेने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ा ! उल्लेखनीय है कि पौंग बांध के फ्लड गेट खुलते ही पंजाब में भीषण जल प्रलय आ गई है !

2) हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर, शिमला और मनाली हाईवे दोनों बंद!

3) ‘गदर 2’ ने सिर्फ 7 दिन में KGF 2 को छोड़ा पीछे, आज पूरे होंगे 300 करोड़

4) चीनी रियल एस्टेट एवरग्रांड दिवालिया, अमेरिका में हड़कंप… अमेरीका में हज़ारों लोगों के रोजगार पर संकट

5) ‘भगवा ड्रेस, फर्जी आधार कार्ड और ना वीजा…’ भारत से नेपाल में घुस रही अमेरिकी युवती गिरफ्तार

6) फरीदाबाद : क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, असिस्टेंट बैंक मैनेजर समेत 8 गिरफ्तार

7) अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत की जेल से रिहाई, 6 महीने पहले हुई थी गिरफ्तारी

8) लखनऊ उत्तर प्रदेश : लिवइन पार्टनर ने मारी लड़की को छाती और सिर में गोली !
जानकारी के मुताबिक, रिया गुप्ता नाम की तलाकशुदा युवती पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 203 में रहती थी. उसे ऋषभ सिंह भदौरिया नाम के युवक ने गोली मार दी !!! शारीरिक आकर्षण के कारण बने रिश्ते अक्सर ऐसी स्थिति में ही खत्म होते हैं अतः अपना सामाजिक आचरण संयमित रखें !

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button