*पालमपुर के प्रसिद्ध लेखक इंजीनियर सुदर्शन भाटिया जी शनि सेवा सदन के सदस्य हैं तथा एक नियमित दानकर्ता सदस्य हैं*
#bksood
पालमपुर के प्रसिद्ध लेखक इंजीनियर सुदर्शन भाटिया जी शनि सेवा सदन के सदस्य हैं तथा एक नियमित दानकर्ता सदस्य हैं।
अभी हाल ही में सुदर्शन भाटिया जी ने शनि सेवा सदन को एक पूरी चेक बुक लिखकर दे दी कि इसमे से आप हर महीने एक चेक निकालकर लोगों की सेवा में इस्तेमाल किया कीजिए।
अभी कल ही सुदर्शन भाटिया जी से उनके निवास स्थान पर मिलने का अवसर प्राप्त हुआ ।उन्होंने मुझे और परमेंद्र भाटिया जी को अपने निवास पर सदन के लिए कुछ बेंच के बारे में बात करने के लिए बुलाया था।इंजीनियर सुदर्शन भाटिया जी ने कुछ बेंच अपनी स्वर्गीय पत्नी श्रीमति जगदीश भाटिया जिन की पुण्यतिथि इसी महीने है ,की याद में यह बेंच विभिन्न स्थानों पर लगाने का निश्चय किया है ।
जब हम उनके घर गए तो उनके घर का माहौल देखकर हैरान हो गए उनका बहुत बड़ा ड्राइंग रूम चारों और किताबों अवॉर्ड्स और सर्टिफिकेट से भरा पड़ा था।
सुदर्शन भाटिया जी ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन काल में 716 पुस्तकें लिखी हैं और वह छठी कक्षा से ही लिखने की प्रक्रिया में उतर गए थे जिस बच्चे को छठी कक्षा से ही लिखने का शौक पैदा हो गया हो वह अपना शौक जीवन भर संजोये रखता है ।
इंजीनियर सुदर्शन भाटिया जी ने बताया कि उन्होंने आज तक 716 पुस्तक के विभिन्न विषयों पर लिखी है प्रकाशित हो चुकी है। जिनमें कविता ,कंपटीशन ,प्रेणादायक कहानियां ,लोगों की जीवनी और महान हस्तियों के बारे में ,धार्मिक पुस्तकें अन्य विभिन्न विषयों पर अपनी किताबें लिखी हैं ।सुदर्शन भाटिया जी ने बहुत सी किताबे दान में दी हैं कुछ स्कूलों को दान की है बच्चों को दान की है लाइब्रेरी में भी हैं तथा कुछ किताबें उन्होंने कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं को भी प्रदान की है ।
सुदर्शन भाटिया जी ने अपने जीवन काल में सर्विस के दौरान Sr.xen रहते हुए भी अपने व्यस्तम सेवा काल मे भी अपनी लेखन प्रक्रिया को त्यागा नहीं बल्कि जब भी उन्हें समय मिलता था वह कलम पकड़ कर लिखने बैठ जाते थे।
अपने शौक को आज भी वह जिंदा रखे हुए हैं तथा उन्होंने बताया कि वह शनि सेवा सदन के प्रमुख परमेंद्र भाटिया जी पर भी एक किताब लिखना चाह रहे थे परंतु सेहत के कारण वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं।
सुदर्शन भाटिया जी को विभिन्न प्रकार के पुरस्कार और मेडल मिले हैं उनकी किताबों का विमोचन बहुत से महान हस्तियां द्वारा किया गया है और विभिन्न महान हस्तियों द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया है ।
लेखन के शौक के साथ-साथ सुदर्शन भाटिया जी लोगों की सेवा और जन सेवा में भी विश्वास रखते हैं तथा जरूरतमंद और गरीबों की अधिक से अधिक सहायता करते रहते हैं अपनी पत्नी स्वर्गीय जगदीश भटिया जी की पुण्यतिथि पर उन्होंने जो बैंच लगाने का प्रण किया है उसके लिए शनि सेवा सदन उन्हें साधु- वाद देता है तथा उनके स्वस्थ दीर्घायु कामना करता है।
💐जय श्री कृष्णा 💐
💐जय शनि देव💐
इंजीनियर , एक महान लेखक , और एक दिल खोल दानी आदरणीय श्री सुदर्शन भाटिया जी हमारे लिए एक आदर्श और एक प्रेरणा श्रोत हैं इनकी लेखनी की चर्चा सरहदों के पार तक है कहने का मतलब विदेशों तक है , मेरी परमपिता परमात्मा जी से प्रार्थना है कि भाटिया जी की सेहत में शीघ्रतिशीघ्र सुधार हो और इनसे मेरी विनम्र निवेदन रहेगी कि आदरणीय परमिंदर भाटिया जी के जीवन पर जरूर लिखें क्योंकि इनकी सेवाओं का डंका भी विदेशों तक है इनकी बहुत सारी सेवाएं तो हैं ही जोखिम भरी , मेरा दोनो विभूतियों को नमन वंदन, जय शनि देव
dr lekh raj maranda
You should take part in a contest for one of the greatest blogs on the web. I most certainly will recommend this website!