*मंडी पुलिस पर अमृतसर में अपराधियों को पकड़ने गई टीम पर हमला*
Renu sharma

अमृतसर के दशमेशनगर में 13 साल से भगोड़े अपराधी को पकड़ने गई हिमाचल प्रदेश पुलिस की मंडी टीम पर आरोपी और उसके साथियों ने हमला कर दिया। इसमें प्रदेश पुलिस के चार जवान घायल हुए हैं। घायलों में तीन हेड कांस्टबेल और एक कांस्टेबल हैं। चोटें लगने के बावजूद पुलिस कर्मियों ने आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने इसकी पुष्टि की है।
मंडी जिला पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल पीओ सेल का गठन किया है। po सेल टीम पर अमृतसर में एक भगोड़े की धरपकड़ के दौरान आरोपी और उसके सहयोगियों ने हमला कर दिया। घायल पुलिसकर्मी उपचाराधीन हैं। एसपी ने घायल होने के बावजूद आरोपी को पकड़कर लाने पर टीम की प्रशंसा की है। एचएचसी मोहिंदर सैनी और रवि कुमार, एलएचसी दिनेश चौधरी तथा कांस्टेबल विवेक भंगालिया ने सूचना के आधार पर आरोपी को जाल में फंसाया। इस दौरान टीम पर आरोपी और उसके साथियों ने पत्थरों और ईंटों से हमला कर दिया।