बने रहो पगला काम करेगा अगला रोड साइड में इतना बड़ा खड्डा करके चले गए अपना मतलब साधो भाड़ में जाए माधो।
शायद इसी इसी तर्ज पर सरकारी महकमें काम करते हैं किसी ने अपनी पाइप ठीक की रोड के एकदम साइड में दो फीट का खड्डा किया पाइप ठीक हो गई खड्डा भर नहीं गया। इस गढे में कोई बाइकर चला जाए तो उसकी टांग टूट जाएगी पूरा जीवन खराब हो जाएगा, कोई बूढ़ा व्यक्ति इस घंटे में गलती से पैर धर दे ,या स्कूटी से गिर जाए तो हेड इंजरी होकर जिंदगी भर अपाहिज बनाकर बिस्तर पर लेटा रहेगा ,इनको कोई फर्क नहीं पड़ेगा कोई महिला इस खड्डे में गिरकर जीवन भर के लिए किसी पर निर्भर हो जाए अपाहिज हो जाए कोमा में चली जाए इनको कोई फर्क नहीं पड़ता, किसी कर वाले का बाइक वाले का कितना भी नुकसान हो जाए इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, इन्हें तो बस भगाना है क्योंकि इनके पास समय नहीं है लंच टाइम है।
हद है लापरवाही बेपरवाही और तानाशाही की कुछ नहीं हो सकता जब तक हमारे नागरिक जागरुक ना हो ।किसी एक के कहने से चीखने चिल्लाने इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता ,उल्टा धमकियां मिलती है ।तो इसमें कसूर इनका नहीं आमजन का है ।सभी लोग इनकी क्लास ले तो यह सुधर जाए सड़क पर लीकेज थी पूरी सड़क खराब होगी 1 घंटे का काम 10-15 दिन तक नहीं हुआ सड़क खराब हो गई उसके बाद वह कर दिया गया हद है हमारी कार्य प्रणाली और कार्य कुशलता की।