*27 अगस्त 2023 को जंतर-मंतर दिल्ली में प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक सैंकड़ो क्रांतिवीर राष्ट्र हित के 14 मुद्दों के समाधान के लिए अनशन पर बैठेगें*
*27 अगस्त 2023 को जंतर-मंतर दिल्ली में प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक सैंकड़ो क्रांतिवीर राष्ट्र हित के 14 मुद्दों के समाधान के लिए अनशन पर बैठेगें*
प्रेस विज्ञप्ति
27 अगस्त 2023 को जंतर-मंतर दिल्ली में प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक सैंकड़ो क्रांतिवीर राष्ट्र हित के 14 मुद्दों के समाधान के लिए अनशन पर बैठेगें । स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष बलदेव राज सूद द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि देश भर के सभी मठ-मंदिरों पर से सरकारी नियंत्रण हटाने,सम्पूर्ण देश में गोहत्या पर रोक लगाना तथा गोमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाना, 10 वर्ष से उपर डीजल वाहनों एवं 15 वर्ष से उपर पैट्रोल वाहनों को जबरदस्ती बंद करने के कानून की वापसी,स्वीस वैंक में जमा 1000 लाख करोड़ की वापसी, मंहगाई,वेरोजगारी,भ्रष्टाचार आदि के लिए स्वाभिमान पार्टी,विश्व शक्ति पार्टी,भारतीय नौजवान ईन्कलाव पार्टी,राष्ट्रीय जन शक्ति मोर्चा,किसान समाज पार्टी,भारतीय प्रजा शक्ति पार्टी,अखिल भारतीय जन मोर्चा , फौजी जनता पार्टी इत्यादि के साथ कई सामाजिक तथा धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि अनशन पर बैठेंगे। कार्यक्रम की अगुवाई प्रसिद्ध समाज सेवक डाः तरुण कोठारी करेंगे इनके साथ महाराष्ट्र के प्रसिद्ध पत्रकार डाः अभय छेदा,एम पी नागर राष्ट्रीय अध्यक्ष एन्टी करप्शन मूवमेंट,किसान नेता गुमनाम सिंह चडूनी,पंजाब से सतपाल शर्मा आदि भाग लेगें।