HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

Thank you Kuwait! : Tricity times morning news bulletin 23 December 2024

Thank you Kuwait! This visit was historic and will greatly enhance our bilateral relations

Tct

Tricity times morning news bulletin 23 December 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 23 दिसम्बर, 2024 सोमवार पौष माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष अष्टमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, मार्गशीर्ष

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) अनुबन्ध कर्मियों के लाभों में कटौती से सामने आया सरकार का कर्मचारी विरोधी चेहरा… जयराम ठाकुर

2) (कांगड़ा) फतेहपुर अस्पताल में जल्द तैनात कर दिया जाएगा रेडियोलॉजिस्ट ! नूरपुर अस्पताल के लिए जारी किए जाएंगे डेढ़ करोड़ रुपये

3) देहरा गोपीपुर… व्यापार मेला (ट्रेडफेयर) में मिक्की माउस झूला हुआ पंक्चर ! चार नन्हें बच्चों को लगी चोट !

4) खामख्वाह की नौटंकीबाजी…. भवारना कस्बे में गृह मंत्री अमित शाह के अम्बेदकर वाले बयान के खिलाफ सुलह कांग्रेस ने निकाली आक्रोश रैली !

5) हिमाचल प्रदेश भाजपा 25 दिसंबर तथा 26 दिसंबर को मनाएगी सुशासन और वीर बाल दिवस : त्रिलोक कपूर
उल्लेखनीय है कि भाजपा पूरे देश में यह दिवस मनाने जा रही है

6) मोहाली में गिरी बिल्डिंग में प्राण गंवाने वाले लोगों में जिला शिमला के ठियोग तहसील के सिर्यूंह गांव की दृष्टि वर्मा भी शामिल… मार्च में होने वाली थी शादी !

Tricity times news

1) ‘श्रीलक्ष्मी कोई और ले जाए…’, कुमार विश्वास के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत भड़कीं

2) पीलीभीत… UP: खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3 आतंकी एनकाउंटर में ढेर, दो AK-47 बरामद

3) ‘अब हमको चाहिए फुल इज्जत’: पॉपकॉर्न पर GST, सोशल मीडिया पर आए ऐसे अजीबोगरीब रिएक्शन की वित्त मंत्री भी सोचने पर विवश हो जाएंगी ! उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार की जीएसटी को लेकर भूख ही अब उसके लिए जी का जंजाल साबित होने लगी है !

4) 1 जनवरी 2025 से सम्भवतः बंद हो जाएंगे कुछ पुराने Android फोन ! बंद होने जा रहा WhatsApp सपोर्ट ! हालांकि इन हैंडसेट पर सामान्य वॉयस कॉलिंग की सुविधा अनवरत चलती रहेगी !
उल्लेखनीय है कि यूट्यूब पहले ही ऐसे फोनों पर चलना बंद हो चुकी है !

5) लखनऊ बैंक लूट में शामिल आरोपी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, 3 गिरफ्तार

6) zomato के शेयरों का बाजार में निकला दिवाला

7) इटावा उत्तर प्रदेश सर्दी से बचने के लिए वैन मारुति omni गाड़ी में ब्लोअर लगाकर सोना युवकों के लिए हुआ जानलेवा साबित… नींद आने के बाद बंद गाड़ी में दम घुटने के कारण नींद में ही मौत हो गई ! सुबह दोनों युवकों के नहीं उठने तथा गाड़ी के स्टार्ट खड़े होने से लोगों को कौतुक हुआ तो उन्होंने गाड़ी खटखटाया किन्तु जवाब नहीं मिलने पर अनिष्ट की आशंका के चलते पुलिस को सूचना दी !

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button