पाठकों के लेख एवं विचार

*#शुभकामना_विक्रम #हेमांशु_मिश्रा #ISRO*

1 Tct
Tct chief editor

#शुभकामना_विक्रम

#हेमांशु_मिश्रा

#ISRO
विक्रम याद रखना
भूलना मत
तेरी ओट में प्रज्ञान है
कल्पना के कई अनुमान है
तुझे दिशा दिखाते
इसरो के विद्वान है
और तू खुद भी तो अब
स्वचलित विज्ञान है

आज
गलती न करना
मौसम को समझना
सम्भल कर उतरना
जम कर उतरना
ठीक से उतरना
फिर
अंगद की तरह जमना

और
प्रज्ञान को चांद की सतह पर
होले से उतारना
उससे भी कहना
देख कर चलना
धीरे से विचरना
अनुसन्धान करना
आस जगाना
प्रज्ञान बढ़ाना

विक्रम
तुम्हारा उतरना
तुम्हारा सम्भलना
सन्देश भेजना
चन्द्रयान 2 से बतियाना
अनेकों को राह दिखायेगा
अनुसन्धान की जिज्ञासा जगायेगा
मुश्किलें जूझना सिखाएगा
तेरे पहुंचते ही चाँद और अधिक जगमगायेगा
तू चांद में पानी ही नही
अनेकों अन्य खोज भी कर पायेगा

हर भारतीय को
आज धुकधुकी लगी है
परीक्षा से पहले की
धड़कने बढ़ी है
जैसे यह इम्तिहान विक्रम तुम्हारा नही
इसरो के वैज्ञानिकों का नही
हम सब का है
मानवता का है

आज मुझे अधिक कुछ नही कहना
केवल शुभकामनाएं देनी है
हर इंसान की और से
तुम सफल तो हो ही गए हो
बस मेरिट में भी आना
यही शुभकामना
यही शुभकामना

Hemanshu Mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button