*शनि सेवा सदन पालमपुर ,बाढ़ पीड़ितों की राहत के लिए आगे आया*



#bksood
ज्वालामुखी के कुछ गाँव जहां पर कुदरत का ऐसा कहर बरपा है की लोगों के पूरे के पुरे मकान खत्म हो गये हैं।अब वे लोग या तो स्कूलों में या टेंट लगा कर रह रहें हैं उन परिवारों को शनि सेवा सदन द्वारा खाने-पीने का समान कम्बल और कपड़े आदि दिए गये। इस अवसर पर शनि सेवा सदन पालमपुर के प्रमुख परमिंदर भाटिया जी शनि सेवा सदन के कुछ सदस्यों के साथ ज्वालामुखी खुंडिया और इसके आसपास कुछ गांव में गए तथा वहां पर राहत सामग्री का वितरण किया बाढ़ से ग्रस्त लोगों की हालत बहुत दैनिक है। ना उनके पास रहने को छत है ना खाने को अन्न और ना सोने को बिस्तर।
शनि सेवा सदन ने अपनी ओर से कुछ कोशिश की है कि इन लोगों के दुखों को कुछ कम किया जाए जिस कड़ी में शनि सेवा सदन के ज्वालामुखी केंद्र के सभी सदस्यों ने पर चढ़कर हिस्सा लिया और शनि सेवा सदन की इस मुहिम में अपना पूर्ण साथ दिया।
हम शनि सेवा सदन के सभी सदस्यों का सेवकों का आभार व्यक्त करते हैं तथा साथ ही धनी सज्जनों का भी आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने दिल खोलकर आपदा की इस घड़ी में शनि सेवा सदन के माध्यम से लोगों की सहायता की इसके लिए उन्हें कोटि-कोटि नमन।
💐जय श्री कृष्णा 💐
💐जय शनि देव 💐
Today for activity please click the link below
https://fb.watch/mRDOSv8kz_/?mibextid=6aamW6
क्रेडिट सर्विसेज टुवर्ड्स ह्यूमैनिटी