HimachalMandi /Chamba /Kangra
*अभिकर्ता दिवस के अवसर पर LIC शाखा पालमपुर के संजय सूद को किया गया सम्मानित*


*अभिकर्ता दिवस के अवसर पर LIC शाखा पालमपुर के संजय सूद को किया गया सम्मानित*

भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर शाखा में आज अभिकर्ता दिवस के अवसर पर शाखा में प्रीमियम में अग्रणी स्थान प्राप्त करने के लिए संजय सूद को सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान शाखा के चीफ मैनेजर शाम लाल,सहायक शाखा प्रबंधक पवन कौशल व सीनियर बिज़नेस एसोसिएट एव विकास अधिकारी मनोज कुँवर ने शाखा में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया