*भाषा यानी बीड़ होटल एसोसिएशन के वालंटियर ग्रुप द्वारा पैराग्लाइडिंग लैंडिंग साइट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया*


*भाषा यानी बीड़ होटल एसोसिएशन के वालंटियर ग्रुप द्वारा पैराग्लाइडिंग लैंडिंग साइट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया*

भाषा यानी बीड़ होटल एसोसिएशन के वालंटियर ग्रुप द्वारा आज संगठन के संरक्षक श्री दिनेश पाल जी के नेतृत्व में पैराग्लाइडिंग लैंडिंग साइट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत लगभग पौने तीन कुंतल कचरा उठाया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष सतीश अबरोल ने बताया की 16 सितंबर से पैराग्लाइडिंग का नया सीजन शुरू हो रहा है और इसके चलते अब पर्यटकों की आमद यहां पर बढ़ने लगेगी। लगभग सारी गतिविधि का केंद्र यह लैंडिंग साइट ही रहती है इसलिए यहां पर यह सफाई अभियान चलाया गया।
वालंटियर ग्रुप द्वारा किए गए इस अभियान में सबसे कठिन कार्य टॉफी और जर्दा इत्यादि के छोटे पाउच उठाना होता है जो इस क्षेत्र में बहुत अधिक फैले हुए थे। आज लगभग ऐसे ही दो किलो पाउच इस कचरे में लैंडिंग साइड से इकट्ठे किए गए जिसमें बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ी ।
भाषा वोलेंटियर ग्रुप द्वारा “बीड़ ए जीरो वेस्ट डेस्टिनेशन” के टारगेट को लेकर यह कार्य शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत फिलहाल हमारे द्वारा होटल से गीले व सूखे कचरे का निष्पादन किया जाता है। इस सारे कचरे को रीसाइक्लिंग के लिए अलग-अलग स्थान पर भेजा जाता है।
हाल ही में जिलाधीश महोदय ने भी यहां पर आकर हमारे कार्य को देखा और हमारे कार्य की सराहना की। जल्द ही यहां पर एक स्वच्छता कैफे की शुरुआत हो जाएगी इसके लिए जिला प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है उसके बाद क्षेत्र की चारों पंचायत से कचरे का निष्पादन आसानी से हो पाएगा
आज के कार्यक्रम में भाषा के सचिव बलवंत राजपूत, कोषाध्यक्ष विजय सोनी, प्राणा फॉर्म से रोहित हांडा, भाषा के सुपरवाइजर देशराज वा उनकी टीम उपस्थित रही