*भवारना की कशिश कटोच ने जीता सोना*


भवारना की कशिश कटोच ने जीता सोना

इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में आयोजित इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप में एयर राइफल यूथ स्पर्धा में महिला वर्ग से भवारना ( खैरा रोड चोक) की कशिश कटोच पुत्री दिनेश कटोच ओर पुरुष वर्ग में मृत्युंजय वर्मा शिमला के प्रथम रहे ओर स्वर्ण पदक जीता।
प्रतियोगिता में प्रदेश से 115 खिलाड़ियों ने भाग लिया । जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के निदेशक राजीव कुमार ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस पर कशिश कटोच के घर गांव बहुत खुशी का माहौल है उसके पिता दिनेश कुमार ने गांव में मिठाई बाटी। गांव भवारना ओर रमेहड पंचायत से सभी ने मुबारक हुआ देते हुए भविष्य में ऐसे ही कामयाबी की कामना की
मनवीर कटोच एक्स बीएसएफ
पैरामिलिट्री संगठन हिमाचल प्रदेश मोबाइल 8679710047।