ChandigarhHaryanaHimachalJ & KPanchkulaPunjabताजा खबरें

*Tricity times evening news bulletin ट्राईसिटी टाइम्स संध्या समाचार बुलेटिन दिनाँक 22 फरवरी 2022*

Tricity times evening news bulletin
ट्राईसिटी टाइम्स संध्या समाचार बुलेटिन
दिनाँक 22 फरवरी 2022

नवल किशोर शर्मा

1. केंद्र शासित प्रदेश और हरियाणा पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में आज से बिजली कर्मचारी 72 घण्टे की हड़ताल पर हैं.! बिजली कर्मचारियों का कहना है कि सरकार बिजली विभाग के निजीकरण के प्रस्ताव को निरस्त करे नहीं तो अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे कर्मचारी… आज चंडीगढ़ में घरों, व्यापारिक संस्थानों में बिजली ना होने के चलते कारोबार तो प्रभावित हुए ही हैं सड़कों चौराहों की ट्रैफिक लाइट तक बंद पड़ी हुई हैं !

2. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद UNSC की बैठक में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टीoएसo तिरुमूर्ती ने यूक्रेन विवाद पर बयान दिया है कि यूक्रेन सीमा पर स्थिति को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए क्योंकि हालात दिनोदिन बिगड़ते जा रहे हैं ! बिना अमेरिका का नाम लिए उन्होंने कहा कि इस मामले में हस्तक्षेप करने वाले देशों को भी किसी के भी पक्ष विपक्ष मे बयान बहुत सोच समझकर देना चाहिए क्योंकि एक भी गलती गम्भीर महाविनाष कि द्योतक बन सकती है !
उन्होंने यूक्रेन में रह रहे 20, 000 भारतीयों की सुरक्षा को लेकर भी भारत की चिंता से नाटो देशों और रूस तथा यूक्रेन को अवगत कराया है.!

3. चंडीगढ़- हरियाणा सरकार का फैसला: एक साल के लिए नहीं होंगी पांचवीं और आठवीं की बोर्ड की परीक्षाएं, विरोध के बीच पीछे हटी सरकार

4 चंडीगढ़- लगाम कसने की तैयारी: बीजिंग मॉडल से दिल्ली-एनसीआर में कम होगा प्रदूषण, सेवानिवृत्त आईएएस पी राघवेंद्र राव बने कमेटी के चेयरमैन

5. सोनीपत: भाजपा-जजपा के साथ गठबंधन में लड़ेगी निकाय चुनाव, कर्णदेव कंबोज ने साधा हुड्डा पर निशाना

6. करनाल- किसानो के लिए अच्छी खबर: दुबई के गल्फ फूड मेले में भारतीय बासमती निर्यातकों को मिले एक लाख टन के ऑर्डर

7. यमुनानगर: बिजली निगम में जगाधरी में 25 लाख का फर्जीवाड़ा उजागर, अकाउंटेंट और क्लर्क निलंबित

8. चंडीगढ़: बेनतीजा रही बैठक, जारी रहेगा आंगनबाड़ी वर्कर्स का आंदोलन, दूसरी ओर श्रेष्ठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार के लिए हुआ साक्षात्कार

9. करनाल: 27 फरवरी से प्लस पोलियो अभियान शुरू:28 फरवरी व 1 मार्च को घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मचारी पिलाएंगे पोलियो की दो बूंद

10. सिरसा- फैमिली आईडी में त्रुटियों से 750 लाभार्थियों की पेंशन रुकी:कई परिवार पहचान पत्रों में 10 करोड़ रुपये सालाना इनकम दिखाई, अब चार माह से भटक रहे पात्र

11. सोनीपत- निजी स्कूलों को दाखिले पर करनी होगी स्थिति स्पष्ट:निजी स्कूलों को 21 फरवरी तक लंबित दाखिलों को पोर्टल पर स्वीकार या निरस्त करना होगा

12. चरखी दादरी: अब बीडीपीओ, डीडीपीओ, एक्सईएन व जिला परिषद कार्यालय होंगे एक ही छत्त के नीचे, प्रोजेक्ट पर करीब 40 करोड़ का बजट खर्च होने का अनुमान।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button