Breaking newsHimachalताजा खबरें
14 दिसंबर को विक्रम बतरा मैदान पालमपुर में ‘गीता यज्ञ’ का आयोजन किया जा रहा है।

Bksood chief editor
सूचना :-
जय श्री कृष्ण !!राधे राधे!!
SDM पालमपुर श्री अमित गुलेरिया द्वारा मंगलवार 14 दिसंबर को विक्रम बतरा मैदान में ‘गीता यज्ञ’ का आयोजन किया जा रहा है। आप सब से निवेदन है कि इस अवसर पर अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज करवायें तथा महापुरुषों के मुख से प्रवचन सुनने का लाभ उठाएं।
प्रातः 10 बजे से हवन तथा प्रवचन
तत्पश्चात फलाहार भी ग्रहण करें।
जय श्री कृष्ण
राधे राधे