*Tricity times morning news bulletin 04 October 2023*
Tricity times morning news bulletin
04 October 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 04 अक्टूबर, 2023 बुधवार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है |आश्विन कृष्ण पक्ष षष्ठी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, भाद्रपद |आज है रोहिणी व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) आधा भारत भूकंप से काँप गया !
दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
दोपहर 14:25 बजे से दोपहर 2 बजकर 53 मिनट के बीच अचानक ही धरती कांपने लगी। लोग दहशत में घरों से बाहर निकल गए।
भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई है।
जयपुर में तेज भूकंप के झटके, लखनऊ समेत दिल्ली एनसीआर में भूकम्प के झटके , नेपाल में आज दोपहर 2:25 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.6 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र
2) वाराणसी : पलक झपकते ही हादसा, काशी विश्वनाथ के दर्शन कर लौट रहे एक ही परिवार के 8 लोगों की दर्दनाक मौत, मारुति सुजुकी आर्टिगा UP07BE 4804 से टकराया एक ट्रक,
केवल 3 साल का एक बच्चा जीवित बचा
3) पद से हटाए गए US हाउस स्पीकर केविन मैक्कार्थी, अमेरिकी इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
4) सिक्किम की तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ से जनजीवन प्रभावित, नामची में कई सड़कें बंद ! नदी के उद्गम स्थल की झील पर अचानक बादल फटने से हुआ ऐसा
5) राजस्थान : चित्तौड़ में वन्दे भारत रेलगाड़ी को पटरी से उतारने की साजिश विफल, लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला ! पटरी पर बड़े बड़े पत्थर रखे गए थे और लोहे के कीले गाड़े गए थे.! अगर 1200 यात्रियों को लेकर जा रही तेज गति वन्दे भारत पलट जाती
तो बड़ा हादसा हो सकता था.!
6) कोर्ट ने न्यूजक्लिक के प्रबीर और अमित चक्रवर्ती को सात दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा
7) एशियाई गेम्स में भारत ने अब तक 16 गोल्ड जीते, कुल 71 मेडल किए हासिल
8) सिक्किम हादसे में सेना के 23 जवान लापता
9) वाराणसी: ज्ञानवापी विवाद से जुड़ी पांच याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा इलाहाबाद हाईकोर्ट
10) भारत ने पिछले एशियाड के मेडल्स की बराबरी की, मंजू रानी-राम बाबू ने दिलाया दिन का पहला पदक
11) AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर ईडी की रेड
12) उत्तर प्रदेश : बाबा की पुलिस एक्शन में
संभल जिले में चार दिन में दूसरा एनकाउंटर, 15 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली
13) उत्तर प्रदेश :
फिरोजाबाद में पुलिस के सामने किसान को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला, दो महिला कॉन्स्टेबल भी घायल
14) उत्तर प्रदेश : CM पोर्टल पर हजार बार शिकायत की, नहीं हुई सुनवाई’, देवरिया में परिवार खोने वाली शोभिता का दर्द
देवरिया सामूहिक हत्याकांड में हैं जातिगत संघर्ष के निशान, यह महज जमीन विवाद नहीं
पहले बाइक उठा ले गए फिर फोन करके बुलाया… देवरिया में मारे गए प्रेमचंद्र यादव की बेटी ने बताया कैसी हुई हत्या ?
‘योगी जी, दोषियों का एनकाउंटर हो…’, देवरिया हत्याकांड पर रोते हुए बोली सत्यप्रकाश दुबे की बेटी
यह प्रश्न यूपी के सरकारी तंत्र पर नहीं है परंतु यह प्रश्न भारत सरकार और सभी प्रदेश सरकारों के तंत्र पर है लोग शिकायतें कर करके थक जाते हैं और अपनी हार मान लेते हैं परंतु सरकारी तंत्र पर और सरकारी कुर्सियों पर विराजमान सुशोभित व्यक्तियों को कोई फर्क नहीं पड़ता. TCT 😪