HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

Tricity times morning news bulletin 01 January 2025

Tct

Tricity times morning news bulletin 01 January 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 01 जनवरी, 2025 बुधवार पौष माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है |पौष शुक्ल पक्ष द्वितीया, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, पौष |आज है चंद्र दर्शन

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) हिमाचल पथ परिवहन निगम की हालत दिनोदिन होती जा रही है दयनीय.!
देहरा डिपो की पठानकोट से ठियोग जाने वाली नान स्टॉप बस ने हमीरपुर में करा दी ड्राइवर तथा कंडक्टर की खूब कसरत !
इस बस में अधिकांश सवारियां शिमला की थीं तथा दस यात्री सीधे ठियोग जाने वाले सवार थे ! साढ़े तीन घण्टे की मशक्कत के बाद हमीरपुर डिपो के मेकैनिक स्टाफ ने उक्त बस को दुरुस्त किया तो बस अपने यात्रियों सहित अगले गन्तव्य की ओर रवाना हुई !
उल्लेखनीय है कि कलपुर्जों आदि की भीषण कमी झेल रहे हिमाचल पथ परिवहन निगम को केवल नई बसों के सहारे बैसाखियों पर खड़ा रखा गया है, किंतु नई गाड़ियां भी अतिरिक्त कार्यभार की मार झेलती हुईं अब बीच रास्ते हांफने लगी हैं !

इसी कारण अब nonstop बस सेवाओं से भी यात्रियों का भरोसा उठने लगा है !

2) पंजाब में फ़र्जी किसानों ने किया सिस्टम ठप्प !
हिमाचल पथ परिवहन निगम के भी 44 रूट्स हुए फेल ! आठ रेलगाड़ियां भी रद्द

3) शिमला… अब शैक्षणिक सत्र के बाद ही किए जाएंगे शिक्षकों के तबादले
अब सभी शिक्षकों के तबादलों को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार ने अहम निर्णय लिया है! अब शैक्षणिक सत्र खत्म होने के बाद ही अध्यापकों के तबादले किए जाएंगे। शैक्षणिक सत्र समाप्त होने के बाद कुछ दिनों के लिए तबादलों से प्रतिबंध को हटाया जाएगा। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने इस विषय पर मुगालते को साफ करते हुए कहा है कि सभी श्रेणियों के विभिन्न शिक्षकों के तबादले पहली अप्रैल 2025 के बाद ही किए जाएंगे। उससे पहले किसी भी श्रेणी के शिक्षक का तबादला नहीं होगा। यही कारण है कि शिक्षा मंत्री के पास अब विभिन्न फरियादी अध्यापकों की कतारें नहीं लग रहीं हैं ! क्योंकि इसे लेकर विभाग में पहले ही सरकार का उक्त स्पष्ट प्रमाण पहुंच गया है। शिक्षा मंत्री के पास जो भी अध्यापक जा रहे हैं वे सभी अब खाली हाथ ही लौट रहे हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस नियम को कड़ाई से लागू करने की बात कही है।

4) हिमाचल प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज : ईडी दफ्तर शिमला में तीसरी बार सीबीआई की चंडीगढ़ इकाई की टीम ने दी दबिश, 4 घंटे खंगाला रिकॉर्ड; अधिकारियों से की गई कड़ी पूछताछ!
मंगलवार को तीसरी बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के शिमला सब जोनल कार्यालय में दबिश दी। छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग मामले के चलते सीबीआई टीम लगातार ईडी कार्यालय शिमला में दबिश दे रही है तथा मामले की गहन छानबीन कर रही है !

5) हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा बार्डर पर लगाए विभिन्न नाकों के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले विभिन्न वाहनों की गहन चेकिंग में मिले सामान कुछ देख कर खुद पुलिस स्टाफ के उड़े होश !
बेसबॉल बैट, तलवारें, कृपाण, लाठियां, फ़रसे तथा गंडासे देख कर पुलिस स्टाफ को इन सैलानियों से पूछना पड़ा कि आप घूमने आए हैं या युद्ध लड़ने ? इन सभी हथियारों को हिमाचल प्रदेश पुलिस ने उसी समय जब्त कर लिया !
हथियारबंद अधिकांश सैलानी पंजाबी मूल के पाए गए हैं !

Tricity times news

1) महाराष्ट्र के जलगांव में दो समूहों के बीच झड़प, लगाया गया कर्फ्यू

2) लखनऊ हत्‍याकांड: बेटा गिरफ्तार, बाप फरार… दोनों ने मिलकर मचाया कत्लेआम

3) गोरेगांव (मुंबई)
‘किसी को मत बताना, घर पर रहना…’68 साल की महिला को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 1.25 करोड़

4) केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी, BJP को लेकर पूछे ये 4 सवाल

5) LPG सिलेंडर सस्ता, कार खरीदना हुआ महंगा, आज से देश में बजट के 6 बड़े बदलाव

6) गुजरात के बनासकांठा में टैंकर और लग्जरी बस की टक्कर, 3 की मौत, 20 घायल

7)
मणिपुर: इंफाल पश्चिम जिले के गांव पर उग्रवादियों का हमला

8) लखनऊ के होटल में खूनी खेल, 24 साल के बेटे ने मां और 4 बहनों की ले ली जान

9) BSP सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर दी नए साल की बधाई

10) राजस्थान: 9 जिलों को खत्म किए जाने के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन आज

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button