ताजा खबरेंBilaspur/Hamirpur/UnaHimachalKullu /lahul /KinnaurMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ DharamshalaShimla/Solan/Sirmour

*ट्राइसिटी टाइम्स हिमाचल हैडलाइंस*

 

Tct
Tct chief editor

CPS और उप मुख्यमंत्री की नियुक्ति की याचिका पर मेरिट के आधार पर होगी सुनवाई हाई कोर्ट की दलील ।

कोरोना काल में लोगों पर बने मामले वापस लेगी सरकार।

जोगिंदर नगर बलात्कार के बाद महिला की की गई हत्या लोगों में दहशत ।

भाजपा ने टैक्सी सँचालकों का किया समर्थन बिंदल बोले टैक्स बढ़ने से टैक्सी ऑपरेटर परेशानी में ।
जातिगत जनगणना का चुनाव से कोई संबंध नहीं शीघ्र होगा मंत्रिमंडल विस्तार CM सुक्खू।

प्रदेश में बरसात से हुई भारी आपदा पर हिपा में मंथन

Shimla:-
दो दिवसीय कोलोकियम सीरीज का आयोजन, सदस्य एनडीएमए ने किया शुभारंभ

Shimla:-
बालूगंज अस्पताल में मनाया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस, उपचाराधीन रोगियों को वितरित किये फल व मिठाइयां.

धर्मशाला, 10 अक्तूबर। जिला कांगड़ा ने लगातार दूसरी बार सुशासन सूचकांक में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर राज्य में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को दोहराया है। राजधानी शिमला में आज मंगलवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम में उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने ‘गुड गवर्नेंस’ के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।

धर्मशाला, 10 अक्तूबर। मिनी सचिवालय धर्मशाला के कैबिनेट हॉल में आज मंगलवार को सांसद किशन कपूर की अध्यक्षता में कांगड़ा हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

कांगड़ा जिले में 9 दिसंबर को होगा लोक अदालत का होगा आयोजन
धर्मशाला.

Simour:-शिमला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये सिरमौर जिला के मतदान केन्द्रों की सूचियां अंतिम रूप से प्रकाशित.

सोलन:- ज़िला में विभिन्न निजी उद्योगों में 76 पदों को भरने के लिए 17 अक्तूबर, 2023 को उप रोज़गार कार्यालय नालागढ़ में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।

Chamba:-मटर की फसल में फफूंद बीमारी रतुआ
होने पर प्रोपिकॉनाज़ोल का करें छिड़काव— कृषि उपनिदेशक
विभागीय अधिकारियों ने सलूणी क्षेत्र का दौरा कर किसानों को दी जानकारी.

ऊना: – मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय ऊना के अलावा बंगाणा तथा चौकी मन्यार में विशेष आयोजन किए जाएंगे.

बिलासपुर:-बिलासपुर जिला में 9 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का किया जाएगा आयोजन.

मंडी:-स्थानीय निधि लेखा समिति ने की ऑडिट पैंरों की समीक्षा
अधिकारियों को दिए निर्देश – लंबित पैरों का करें शीघ्र निराकरण.

हमीरपुर:- विद्युत उपमंडल टौणीदेवी में 12 अक्तूबर को नेशनल हाईवे के किनारे खंभों एवं लाइनों को बदलने तथा आवश्यक मरम्मत के कार्य के चलते गांव दरकोटी, ठाणा दरोगण, कोट, रोपा, ख्याह लोहाखरियां, सराहकड़, भरनांग, पनियाला और आस-पास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

लाहुल स्पीति:-चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र कुकुमसेरी में कुलपति डाक्टर डी.के.वत्स की अध्यक्षता में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

सोलन:-ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन द्वारा आज आपदा से होने वाले नुकसान को न्यून करने के उद्देश्य से समर्थ अभियान के अंतर्गत सुरक्षित निर्माण प्रथाओं पर प्रशिक्षण तथा क्षमता निर्माण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव ने की।.

ऊना, – जिला ऊना के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 41-चिंतपूर्णी(एससी), 42-गगरेट, 43-हरोली, 44-ऊना व 45 कुटलैहड़ के मतदान क्षेत्र, मतदान केंद्र का स्थान व मतदान केंद्र के भवनों की अंतिम सूचियों का प्रकाशन कर दिया गया है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एव कार्यकारी उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने दी।

Bilaspur :-टीजीटी बैचवाइज भर्ती का इंतजार कर रहे पात्र युवाओं के लिए सुखद खबर । टीजीटी बैच वाइज भर्ती में भाग लेने वाले पात्र उम्मीदवार का नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज होना अनिवार्य
 

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button