*सिविल हॉस्पिटल पालमपुर की नई बिल्डिंग की गुणवत्ता अति उत्तम!*
सिविल हॉस्पिटल पालमपुर की नई बिल्डिंग की गुणवत्ता अति उत्तम!
सिविल हॉस्पिटल पालमपुर की नई बिल्डिंग बने हुए कुछ ही समय हुआ है और यह अभी पूरी तरह से फंक्शनल नहीं हुई है फिर भी यहां पर कुछ मरीजों को शिफ्ट किया गया है। इस बिल्डिंग का कार्य सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया है ।बिल्डिंग का जो कार्य करवाया गया है बहुत ही अच्छी क्वालिटी का किया गया है इसकी वर्कमैनशिप और क्वालिटी बहुत अच्छी लग रही है ।विभाग द्वारा इस बिल्डिंग के कार्य पर पूरा ध्यान दिया गया है तथा बहुत सही तरीके से और गुणवत्ता का पूरी तरह से ख्याल में रखा गया है। जबकि अक्सर सरकारी भवनों के गुणवता इतनी अच्छी नहीं होती। तथा वहां पर ठेकेदार अपनी मनमर्जी से कार्य कर जाते हैं परंतु इस बिल्डिंग के ठेकेदार ने शायद इसे अपना घर का काम समझ कर पूर्ण करवाया है और विभाग के फील्ड स्टाफ द्वारा भी उसकी गुणवत्ता पर बहुत ध्यान दिया गया होगा तभी यह क्वालिटी मेंटेन हो सकती है। मटीरियल लगाया गया है और मजदूर और मिस्त्रियों द्वारा जो कार्य किया गया है वह भी बिल्कुल बढ़िया स्तर का है ।वरना सरकारी भवन में अक्सर होता यह है की कोई भी एलाइनमेंट है या प्लास्टर सही ढंग से नहीं होता और सरकारी भवन को केवल एक मनी मेकिंग मशीन समझा जाता है ,क्वालिटी की ओर ध्यान नहीं दिया जाता परंतु यहां पर चाहे वह प्लास्टर हो टाइल्स हो दरवाजे खिड़कियां हो सभी की गुणवत्ता उच्च स्तर की है।
ठेकेदार और विभाग दोनों बधाई के पात्र हैं।
note वही देखा गया है कि कुछ नीचे अस्पतालों व संस्थानों का काम वहां पर टेक्निकल सपोर्ट ना होने के कारण या किसी और कारण से सरकार से ज्यादा रेट होने के बावजूद भी हाई क्वालिटी मेंटेन नहीं कर पाए हैं जबकि वहां पर अभी टैक्सपेयर्स का ही पैसा लगता है।
Quality seems good