Mandi/ Palampur/ Dharamshala

*पालमपुर विज्ञान केन्द्र, पालमपुर में मनाया गया ‘अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस*

1 Tct

पालमपुर विज्ञान केन्द्र, पालमपुर में मनाया गया
‘अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस’

Tct chief editor

आज दिनाँक 11 अक्टूबर 2023 को पालमपुर विज्ञान केन्द्र, पालमपुर में ‘ अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस’ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर केन्द्र में कुछ शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था । इसी कड़ी में केन्द्र के संग्रहाध्यक्ष एवं परियोजना समन्वयक श्री राम स्वरूप ने उपस्थित दर्शकों को इस समारोह के महत्व से अवगत करवाया । उन्होंने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियांत्रिकी, कला एवं गणित एवं अन्य संबंधित क्षेत्रों में बालिकाओं एवं महिलाओं के योगदान एवं अवसरों के विषय में जानकारी साझा की । तद्पश्चात विज्ञान प्रदर्शन व्याख्यान के अंतर्गत विज्ञान के जटिल सिद्धांतों को सभी के समक्ष बड़ी सरलता से विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोगों एवं प्रदर्शों के माध्यम से समझाने का प्रयास किया गया । इन प्रयोगों में बालिका विद्यार्थियों ने भी बढ़ चढ़ के प्रतिभागिता दर्ज की । इन कार्यक्रमों के बाद एक ओपन हाउस प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया । इस प्रश्नोत्तरी में विज्ञान के विभिन्न सिद्धांतों एवं नियमों पर प्रश्न पूछे गए ।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता बालिकाओं को हिमाचल प्रदेश विधान सभा की स्थानीय निधि लेखा समिति के माननीय सभापति श्री इंद्रदत्त लखनपाल, समिति के सम्माननीय सदस्यों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर पधारने वाले समिति सदस्यों में ,
1. श्री इन्द्रदत्त लखनपाल, माननीय सभापति एवं विधायक बड़सर-[39]- हमीरपुर ;
2. श्री सतपाल सिंह सत्ती माननीय विधायक ऊना -[44]- ऊना ;
3. श्री राजेन्द्र राणा माननीय विधायक सुजानपुर-[37]- हमीरपुर;
4. श्री होशियार सिंह, माननीय विधायक देहरा-[10]-काँगड़ा ;
5. श्री डी.एस. ठाकुर, माननीय विधायक डलहौजी-[4]- चंबा;
6. श्री केवल सिंह पठानिया माननीय विधायक शाहपुर-[17]-काँगड़ा;
7. श्री पूर्ण चंद ठाकुर माननीय विधायक द्रंग-[30]-मंडी ;
8. श्री कुलदीप सिंह राठौर माननीय विधायक ठियोग-[61]- शिमला; एवं
9. श्री हरीश जनारथ माननीय विधायक शिमला-[63]- शिमला
ने केन्द्र की विज्ञान दीर्घाओं एवं अन्य सुविधाओं का भ्रमण किया एवं केंद्र के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की । कार्यक्रम में चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति डॉ डी.के. वत्स, पालमपुर के उपखंड अधिकारी डॉ अमित गुलेरिया एवं श्री नितिन पाटिल,प्रभागीय वन अधिकारी पालमपुर ने भी अपनी सम्माननीय उपस्थिति से कार्यक्रम में प्रतिभागी बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया । ओपन हाउस प्रश्नोत्तरी की विजेता बालिकाओं को पुरस्कार स्वरूप ज्ञानवर्धक पुस्तकें प्रदान की गयी । कार्यक्रम में जवाहर मेमोरियल पब्लिक स्कूल , चौबीन ; सिक्स्थ सेन्स पब्लिक स्कूल, बैजनाथ ; राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरहूं एवं राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजपुर के लगभग 164 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने प्रतिभागिता दर्ज की ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button