*सीएसआईआर-फ्लोरीकल्चर मिशन-II के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के सोलन, शिमला, मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर, सिरमौर और कांगड़ा ज़िले के 150 किसानों को 84 हज़ार कार्नेशन की पौध सामग्री का वितरण किया*
*सीएसआईआर-फ्लोरीकल्चर मिशन-II के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के सोलन, शिमला, मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर, सिरमौर और कांगड़ा ज़िले के 150 किसानों को 84 हज़ार कार्नेशन की पौध सामग्री का वितरण किया*
सीएसआईआर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान (सीएसआईआर-आईएचबीटी), पालमपुर ने 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2023 के दौरान सीएसआईआर-फ्लोरीकल्चर मिशन-II के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के सोलन, शिमला, मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर, सिरमौर और कांगड़ा ज़िले के 150 किसानों को 84 हज़ार कार्नेशन की पौध सामग्री का वितरण किया। साथ ही दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
सीएसआईआर-फ्लोरीकल्चर मिशन एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है जिसमें संस्थान पाँच राज्यों में फूलों की खेती को बढ़ावा दे रहा है। विगत ढाई वर्षों में संस्थान ने देश के विभिन्न राज्यों में फूलों की खेती के अंतर्गत 750 हेक्टेयर क्षेत्र को समावेशित किया है जिससे 2500 किसान लाभान्वित हुए हैं। कोविड महामारी के बाद किसानों को इस मिशन से काफी प्रोत्साहन मिला है। इस मिशन के अंतर्गत विभिन्न फूल जैसे कार्नेशन, गुलदाऊदी, लिलियम, गुलाब, जरबेरा, गैंदा, ज़िप्सोफिला, लाईमोनियम, ग्लाडियोलस, राजनीगंधा आदि की उन्नत पौध सामग्री किसानों को उपलब्ध कारवाई जा रही है।
डॉ. सुदेश कुमार यादव, निदेशक सीएसआईआर-आईएचबीटी ने इस अवसर पर कहा कि मिशन के अंतर्गत दी जाने वाली गुणवत्तायुक्त रोपण सामग्री व प्रशिक्षण कार्यक्रम किसानों की आय बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।
डॉ. भव्य भार्गव, मिशन नोडल अधिकारी, सीएसआईआर-आईएचबीटी ने कहा कि तीन वर्षों में संस्थान पांच राज्यों में 500 हेक्टेयर क्षेत्र को कवर करने के लिए गुणवत्तापूर्ण रोपण सामग्री प्रदान करेगा।
किसानों ने सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली रोपण सामग्री उपलब्ध कराने के लिए सीएसआईआर-फ्लोरीकल्चर मिशन और सीएसआईआर-आईएचबीटी के प्रति आभार व्यक्त किया।