*Tricity times morning Himachal headlines*
*Tricity times morning Himachal headlines*
Chamba:उपाध्यक्ष वन विकास निगम केहर सिंह खाची ने आहला टिंबर लॉट का किया निरीक्षण अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा- निर्देश
Solan :राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोलन ज़िला के नगर पंचायत अर्की के वार्ड नम्बर 02 मियांपुर में उप चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गई है।
नाहन :11 अक्तूबर। सिरमौर जिला का सुप्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला आगामी 22 से 27 नवम्बर तक श्री रेणुकाजी में धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा.
Mandi : सरकाघाट आँगनबाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिका की साक्षात्कार तिथि बढाई,अब साक्षात्कार हेतु 19 अक्तूबर का दिन निर्धारित ।
शिमला, 11 अक्टूबर
शिमला:अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला शिमला के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिलाओं को बच्चों के प्रति जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया.
ऊना:कलाकारों ने आपदा से निपटने के लिए गर्वर्मेंट कॉलेज खड्ड व ऑपटेक विद्या आईटीआई टकारला में किया जागरूक
आपदा की स्थिति में धैर्य रखना जरूरी.
धर्मशाला, :11 अक्तूबर। डाक मंडल धर्मशाला द्वारा 9 अक्तूबर 2023 से 13 अक्तूबर 2023 तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है।
सुजानपुर 11 अक्तूबर। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सुजानपुर विकास खंड के 123 आंगनवाड़ी केंद्रों में भी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रमों की धूम रही।
मंडी, 11 अक्तूबर । प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, पंडोह एस.डी. शर्मा ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 4 नवम्बर, 2023 को आयोजित की जायेगी ।
शिमला, 11 अक्टूबर –
हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान एवं हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आपदा पर आधारित दो दिवसीय वार्तालाप एवं मंथन शिविर का समापन आज हिपा में किया गया।
हमीरपुर 11 अक्तूबर। संसदीय क्षेत्र 3-हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले जिला हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों 36-भोरंज, 37-सुजानपुर, 38-हमीरपुर, 39-बड़सर और 40-नादौन के मतदान केंद्रों की सूचियां अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी गई हैं।