Mandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshala

*स्वच्छता ही सेवा” के नारे के साथ पालमपुर विज्ञान केन्द्र, पालमपुर मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा*

1 Tct

स्वच्छता ही सेवा” के नारे के साथ पालमपुर विज्ञान केन्द्र, पालमपुर
मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा

Tct chief editor

आज दिनाँक 13 अक्टूबर 2023 को पालमपुर विज्ञान केन्द्र, पालमपुर में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के अंतर्गत चल रहे स्वच्छता पखवाड़े में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं सामान्य आगंतुकों के लिए विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन के लिए किया गया । केन्द्र के परियोजना समन्वयक श्री राम स्वरूप ने कार्यक्रम का आगाज़ अपने लोकप्रिय विज्ञान व्याख्यान के माध्यम से किया । उन्होंने अपने उद्बोधन में उपस्थित विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छता ही सेवा के विषय में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने अपशिष्ट प्रबंधन में अपशिष्ठ पदार्थों को कम करने, उनके पुनः उपयोग एवं पुनः चक्रण में वैज्ञानिक नवाचार को प्रोत्साहन देने की बात पर ज़ोर दिया । इसी कड़ी में, स्वच्छ भारत पर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया । जिसके माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न प्रकार के कचरे के उचित प्रबंधन के बारे में जागरूकता फैलाने की एक पहल की गई । इसके उपरांत ‘स्वच्छता ही सेवा’ विषय पर एक ओपन हाउस प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया । इस प्रश्नोत्तरी में स्वच्छता, स्वच्छ भारत मिशन, अपशिष्ट प्रबंधन, महत्वपूर्ण स्वच्छता सूचक चिन्हों, प्रसिद्ध राष्ट्रीय नायकों इत्यादि पर प्रश्न पूछे गए तथा सही उत्तर देने वाले विजेताओं को मंचासीन अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया । इन कार्यक्रमों के साथ साथ ‘स्वच्छता ही सेवा’ विषय पर ही एक चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसमें प्रतिभागियों ने स्वच्छ भारत एवं स्वच्छता ही सेवा से प्रेरित अपनी कल्पनाओं को कागज़ पर उकेरा और सुंदर सुंदर रंगों से उसे सजाया । तद्पश्चात पालमपुर विज्ञान केन्द्र में स्थित नवाचार केन्द्र (Innovation Hub) का सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए एक शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया । यहाँ उन्हें रोबाटिक्स के अंतर्गत रोबोट की कार्यप्रणाली एवं उसके कुछ रोचक करतब दिखलाये गए तथा जीव विज्ञान के अंतर्गत कागज़ से बना बर्र का घोंसला (Hornet Nest) और जल व स्थल में उगने वाले उभयचर पौधों (Amphibious plants) जैसे जीवंत प्रदर्शों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई । इस कार्यक्रम में जिला काँगड़ा एवं मंडी के विभिन्न संस्थानों ने प्रतिभागिता की जिनमें मॉडर्न पब्लिक स्कूल, बनुरी; राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, चन्दपुर; धौलाधार पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, धर्मशाला; जवाहर मेमोरियल पब्लिक स्कूल, चौबीन; हिमाचल पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, देहरा एवं राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय जोगिंदर नगर इत्यादि के लगभग 250 विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं सामान्य आगंतुकों ने प्रतिभागिता दर्ज की । कार्यक्रम के समापन से पूर्व केन्द्र के शिक्षा सहायक श्री अमितेष वर्मा ने सभी दर्शकों को स्वच्छता की प्रतिज्ञा दिलवाई एवं शिक्षा अधिकारी श्री चंद्र शेखर प्रसाद ने सभी प्रतिभागियों एवं उनके अनुरक्षकों को साधुवाद के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button