*बत्तरा कॉलेज के बी.बी.ए. विभाग में फ्रेशर पार्टी का आयोजन*


बत्तरा कॉलेज के बी.बी.ए. विभाग में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

शहीद कैप्टन विक्रम बत्तरा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज बी.बी.ए. द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों ने बी.बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए विला कैमेलिया में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। जिसमे बच्चों ने बड़ी शालीनता एवं अनुशासन के साथ साथ अंत में डी.जे. का भी भरपूर आनंद लिया। इसमें नितिन एवं कनिका को मिस्टर एवं मिस फ्रेशर तथा अरुण एवं ख़ुशी को मिस्टर एवं मिस पर्सनालिटी चुना गया। महाविद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. प्रज्ञा मिश्रा ने इस अवसर पर बच्चों को अपने सन्देश में जीवन में सयंम, सादगी, संस्कृति एवं नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। विभागीय कोऑर्डिनेटर प्रो. निवेदिता परमार ने भी बच्चों को बधाई सन्देश देते हुए उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर प्राध्यापक अनीता, दीप्ति, प्रियंका भानु एवं सुरेश भी उपस्थित रहे।
प्रज्ञा मिश्रा प्रिंसीपल बत्रा कॉलेज पालमपुर