Mandi/ Palampur/ Dharamshala

*शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में चल रहे सात दिवसीय NSS कैंप का हुआ समापन*

 

1 Tct

*शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में चल रहे सात दिवसीय कैंप का हुआ समापन*

Tct chief editor

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज दिनांक 1 जनवरी को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के वार्षिक सात दिवसीय शिविर का समापन हो गया।इस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में प्राचार्य डॉ अनिल आजाद ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदन और दीप प्रज्जवलन से हुआ। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर मंजू बाला ने मुख्यातिथि , सहकर्मियों तथा स्वयंसेवियों का स्वागत करते हुए सात दिवसीय शिविर के दौरान किये गये विविध कार्यों तथा वार्षिक नियमित गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। स्वयंसेवियों ने स्वागत गीत, शास्त्रीय नृत्य, सामूहिक लोकगीत और लोकगायन, कविता पाठ,एकल गायन और लोकनाटी की प्रस्तुतियों से आयोजन को चार चांद लगा दिए। मीडिया रिपोर्टर स्वयंसेवी साहिल कुमार ने शिविर की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । मुख्यातिथि ने अपने सम्बोधन में स्वयंसेवियों को सर्वसमर्थता और मानवीयता का सबक़ सिखाते हुए शिविर में उनकी उल्लेखनीय भूमिका की सराहना की। एनएसएस के निजी चौदह वर्षीय अनुभवों को सबके साथ सांझा करते हुए रोचक उद्धहरण शैली में प्रभावी वक्तव्य दिया। इसके उपरांत उन्होंने विभिन्न वर्गों के तहत स्वयंसेवियों को स्मृतिचिन्ह प्रदान किए।ओवर आल प्रबंधक और आलराउंडर स्वयंसेवी का खिताब परमजीत को, सर्वश्रेष्ठ एक्टिव स्वयंसेवी छात्र अभिषेक और आयुष शर्मा और छात्रा रीना कुमारी को, आलराउंडर छात्रा मुस्कान भट्ट को, सर्वश्रेष्ठ मैस प्रंबधक रिशु को प्राप्त हुआ। अन्य स्वयंसेवियों को लघु स्मृति चिन्ह दिये गये। कार्यक्रम अधिकारियों प्रो राजीव भोरिया और प्रो मंजू बाला द्वारा मुख्यातिथि को स्मृतिचिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशु फुल्ल को सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो राजीव भोरिया द्वारा दिया गया। आयोजन में उप प्राचार्य प्रो अरुण चंद्र,प्रो मीनाक्षी, प्रो दिवाकर,प्रो धनवीर, डॉ श्यामा,प्रो डॉ अमरजीत,प्रो रविंद्र आदि उपस्थित रहे।मंच संचालन स्वयंसेवी राहुल धीमान और सोनाली ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button