Morning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin 17 October 2023*

Tct

Tricity times morning news bulletin
17 October 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 17 अक्टूबर, 2023 मंगलवार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि है |आश्विन शुक्ल पक्ष तृतीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आश्विन |

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक
1) कांगड़ा (नूरपुर) बरंडा पटवार सर्कल में कार्यरत एक महिला पटवारी को विजिलेंस विभाग ने दो हजार रुपये की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथ पकड़ा है !

2) शिमला, कुल्लू, चंबा
हिमाचल प्रदेश की पर्वतीय चोटियों तथा उच्च अक्षांश के क्षेत्रों में भारी हिमपात का समाचार है ! शिकारी देवी में टूटा पिछले चालीस वर्षों का हिमपात का रिकार्ड शिमला के हाटू तथा नारकंडा भी बर्फ से सराबोर

3) अंतरराष्ट्रीय कुल्लू का दशहरा:
इस अवसर पर 200 किलोमीटर दूर आएंगे 16 देवी-देवता, उत्सव को लेकर देव समाज में है भारी उत्साह

4) क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामला : मुख्य आरोपित मास्टरमाइंड सुभाष की पंजाब में छह संपत्तियां की गईं सीज, अब राजस्व रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा !

5) शिमला : सीपीएस नियुक्तियों के प्रकरण में याचिकाकर्ता पक्ष ने पूरी की बहस, अब माननीय न्यायालय सुनेगा प्रदेश सरकार का पक्ष

6) Tct exclusive आफत की बरसात कर गई दिलों को ज़ख्मी :
कुल्लू, मनाली तथा शिमला में आपदा काल में धंस चुके मकानों के बेघर लोगों के लिए हिमपात आफत लेकर आ गया है ! समय पर मदद पहुंचाने और पुनर्वास को लेकर प्रदेश सरकार के हाथ भी मानों खड़े हो गए हैं !
कुल्लू के दूरस्थ क्षेत्रों के बाशिंदे लायक राम, पूह्ला राम, राजेश, रत्नी देवी ने रोते हुए अपना दुखड़ा बताया और कहा कि जब से पैदा हुए तब से लेकर आज तक जीवन इन्हीं पहाड़ों की गोद में बीता था ! अब इस आयु में बेघर जीवन कैसे बितेगा ?

Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय

*1* शाह बोले- भूपेश सरकार ने भुवनेश्वर की लिन्चिंग कराई, राजनांदगांव में गृहमंत्री ने किया बिरनपुर हिंसा का जिक्र, कहा- हत्यारों को नहीं बख्शेंगे

*2* राजनीतिक दलों के चुनावी फंडिंग का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी याचिका संवैधानिक बेंच को भेजी, 30 अक्टूबर को सुनवाई

*3* नड्डा बोले-कर्नाटक में कांग्रेस के ठेकेदारों से 100 करोड़ मिले, राजस्थान-छत्तीसगढ़ को करप्शन का ATM बनाया, अब MP और तेलंगाना पर नजर

*4* कांग्रेस का आरोप, अपने प्रचार के लिए सेना का इस्तेमाल करने की ‘ओछी कोशिश’ कर रही है सरकार

*5* प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर से ज्यादा इस्राइल की चिंता’, राहुल गांधी ने साधा निशाना

*6* राहुल ने मिजोरम में 5KM की पदयात्रा की, आइजोल में बोले- मणिपुर दो हिस्सों में बंट गया, मगर PM एक बार भी नहीं गए

*7* सरकार ने विमानन नियमों में किया संशोधन, पायलट के लाइसेंस अब 10 वर्षों तक रहेंगे वैध

*8* मध्य प्रदेश में नहीं आ सके साथ, 2024 में कैसे बनेगी बात ? सीट शेयरिंग पर सपा कांग्रेस में बिगड़ा गणित

*9* राजस्थान में सभी दलों में टिकट को लेकर ‘जंग’ छिड़ गई है. कई दिग्गजों के टिकट कटने की आशंका जताई जा रही है. इस बार जमीनी हकीकत पर टिकट देने की तैयारी है

*10* ‘मैं तो पार्टी का सिपाही हूं’, विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

*11* कांग्रेस ने जारी की मिजोरम के लिए पहली चुनावी सूची, 39 उम्मीदवारों का एलान

*12* पीएम मोदी के बाद बिग बी को भी भाया ‘शिव का घर’, अमिताभ बच्चन की पोस्ट से फिर चर्चा में आदि कैलास

*13* आस्ट्रेलिया- श्रीलंका : श्रीलंका ने जीता टॉस,श्रीलंका नए कप्तान कुसल मेंडिस के साथ उतरी है. कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है 19 ओवर के बाद श्रीलंका 110/0, निसांका-परेरा क्रीज पर,

*14* ओलंपिक में शामिल हुए क्रिकेट सहित 5 और खेल, IOC से मिली मंजूरी, मुंबई में वोटिंग के बाद हुआ आधिकारिक ऐलान

*15* इजरायली PM नेतन्याहू ने हमास की तुलना खून पीने वाले राक्षसों से की, कहा-‘ हम टुकड़े-टुकड़े कर देंगे

*16* ‘कोई संघर्षविराम नहीं’, हमास के साथ लड़ाई रोकने के किसी समझौते से इस्राइल का साफ इनकार

*17* गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर

तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने निशिकांत दुबे को भेजा कानूनी नोटिस भेजा है। निशिकांत ने महुआ पर पैसे लेकर सदन में सवाल पूछने और एक उद्योगपति को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया था। महुआ ने कहा कि भाजपा सांसद ने उनके खिलाफ झूठे और अपमानजनक आरोप लगाए हैं। उन्होंने वकील अनंत देहाद्रई पर अश्लील मैसेज भेजने व घर से सामान चुराने का आरोप लगाया है।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button