Tricity times morning news bulletin 11 April 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 11 अप्रैल, 2022 सोमवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष दशमी तिथि है |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
प्रधान संवाददाता tct
1) जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही लड़े जाएंगे नवंबर 2022 विधानसभा चुनाव जेo पीo नड्डा
भाजपा अध्यक्ष और राजनितिक बाहुबली जगत प्रकाश नड्डा ने आम आदमी पार्टी के उप मुख्यमंत्री मनीष शीशोदिया के उस बयान का खंडन करते हुए सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है कि हिमाचल प्रदेश भाजपा के विधायक दल के नेता मे कोई बदलाव किया जाना प्रस्तावित है। उल्लेखनीय है कि मनीष शीशोदिया ने बयान दिया था कि जयराम ठाकुर के स्थान पर अनुराग ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया जाने वाला है।
2) चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा भाजपा का दामन पकड़ लेने की घटना पर अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि भाजपा मुझसे नहीं प्रदेश की जनता से डरती है, इसलिए ही आम आदमी पार्टी के दागियों को अपनी पार्टी में भर रही है ।
3) बिना किसी आय सीमा के अब मिलेगी वरिष्ठ नागरिकों को मासिक एक मुश्त पेंशन एक हजार रुपये
हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक अप्रैल 2022 से प्रत्येक हिमाचल प्रदेश के नागरिक जो 60 वर्षों से ऊपर की आयु सीमा के हैं, वे इस पेंशन को पाने के हक़दार होंगे !
सामाजिक उत्थान हेतु पेंशन का प्रावधान कर के जय राम ठाकुर सरकार ने चुनाव से ठीक पहले तुरुप का पत्ता फेंका है, जिस के दम पर भाजपा चुनाव की वैतरणी पार करने की फ़िराक़ मे है!
3) हिमाचल प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ में पड़ी फ़ूट
हिमाचल प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ मे ईन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है ! संघ के एक धड़े ने अपने अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान को अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया है! इस कार्यकारिणी ने कैलाश ठाकुर को नया अध्यक्ष नियुक्त किया है!
4) अधिकारी होने का दिखाया रौब, अगर पुलिस ने बयान लेना है तो खुद मेरे पर रेस्ट हाउस आ जाए, मैं नहीं आऊंगा
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गगरेट में सड़क किनारे स्थित आम, शीशम और सफेद के 200 से अधिक पेड़ों पर अवैध रूप से कुल्हाड़ी चला दी गई थी और जब आरोपी ठेकेदार को पुलिस ने दबोच लिया तो उक्त अधिकारी का नाम इस मामले में सामने आया! लेकिन हद तो तब हो गई जब लोक निर्माण विभाग के इन अफसर महोदय को स्थापित प्रक्रिया के तहत थाने तलब किया गया तो जनाब आग बबूला हो गए और पुलिस को ही उसका काम सिखाते हुए कहने लगे कि अगर एक वरिष्ठ अधिकारी का बयान लेना हो तो तुम्हें उसके पास दफ्तर या विश्राम गृह आना पड़ता है और वे जनाब थाने नहीं आयेंगे.!
उल्लेखनीय है कि इस प्रकरण में वन विभाग के कुछ अधिकारियों को भी पुलिस ने अपने रेडार पर रखा हुआ है!
अन्य समाचार
* आज होगी अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य वीडियो द्विपक्षीय वार्ता
* आज हो रही है भारत तथा अमेरीका में टू बाई टू विदेश मंत्री वार्ता अमरिका के एंटनी ब्लिंकन और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के मध्य होनी है प्रस्तावित
*मुख्य समाचार
* देशभर के प्राइवेट अस्पतालों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को ऐहतियात के रूप में कोविड का तीसरा टीका लगाया जा रहा है
* गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर में गुजरात राज्य सहकारी विपणन संघ लिमिटेड के नए भवन का उद्घाटन किया
* पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली के सत्र में आज नए प्रधानमंत्री का चयन होगा
राष्ट्रीय
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जूनागढ़ के उमिया माता मंदिर के 14वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया
* उपराष्ट्रपति ने देश में स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में निजी क्षेत्र की अधिक भागीदारी की जरूरत पर बल दिया
* राष्ट्रीय कोविड-रोधी टीका अभियान के अंतर्गत एक सौ 85 करोड़ 70 लाख से अधिक टीके लगाए गये
* केन्द्र सरकार ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को एक सौ 88 करोड 55 लाख टीके उपलब्ध कराये
* देशभर में रामनवमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास से मनाया जा रहा है
अंतरराष्ट्रीय
* ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने 21 मई को संघीय चुनाव कराने का सुझाव दिया
* श्रीलंका में आवश्यक वस्तुओं और ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन जारी
खेल जगत
* IPL: RR vs LSG (Rajasthan vs Lucknow): आईपीएल 2022 के 20वें मुकाबले में रा़जस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को तीन रनों से हराकर सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज की
* IPL: आईपीएल क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 44 रन से हराया
* भारत ने विश्व डबल्स स्क्वॉश चैंपियनशिप में मिक्स्ड और महिला डबल्स के खिताब जीते
राज्य समाचार
* जम्मू-कश्मीर में जनजातीय लोगों के हितों की रक्षा के लिए प्रशासन कर रहा अथक प्रयास
* केरल में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी
* जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए
व्यापार जगत
* भारत का कृषि निर्यात वित्तीय वर्ष 2021-22 में 50 अरब डॉलर को पार कर गया है
मौसम
* देश के चार महानगरों के मौसम का हाल। दिल्ली में लगातार लू चलने के आसार है। न्यूनतम तापमान 21 और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
* मुम्बई में मुख्यतः आसमान साफ रहने और दोपहर या शाम को बादल छाये रह सकते हैं। तापमान 25 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
* चेन्नई में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। तापमान 27 और 36 डिग्री के आसपास रह सकता है।
* कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाये रहने के आसार हैं। न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
