*Tricity times afternoon news bulletin 24 October 2023*


Tricity times afternoon news bulletin
24 October 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 24 अक्टूबर, 2023 मंगलवार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष दशमी तिथि है |आश्विन शुक्ल पक्ष दशमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आश्विन |आज है विजय दशमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) पंचकूला में होगा देश के सबसे बड़े रावण का दहन, 18 लाख रुपये हुए खर्च
2) राजस्थान : कोटा: संपत्ति विवाद के बाद जान देने पानी की टंकी पर चढ़ा पूरा परिवार, पुलिस ने बमुश्किल बचाई जान
3) दशहरा: लाल किले में रावण दहन करेंगी कंगना रनौत, बदलेंगी 50 साल पुरानी प्रथा
4) इजरायल-हमास जंग में 10 ब्रिटिश नागरिक भी मारे गए: UK के मंत्री का दावा
5) किसी भी समय सीधे इस्राइल की मदद हेतु ज़ंग में उतर सकता है अमेरीका
6) न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम ने धर्मशाला में दलाई लाला से मुलाकात की
7) इजरायल की एयरस्ट्राइक में गाजा और फिलिस्तीन में 5,182 लोगों की मौत, 15 हजार से ज्यादा घायल
8) इजरायल-हमास जंग के बीच 26 अक्टूबर को अमेरिका के दौरे पर जाएंगे चीनी विदेश मंत्री
9) ब्रिटेन में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच हेट स्पीच कानूनों की समीक्षा करेगी सुनक सरकार
10) इजरायल ने गाजा पट्टी पर हमास के 400 ठिकानों को बनाया निशाना, कई कमांडर ढेर
11) प्रदर्शनों के दौरान जिहाद का नारा लगाने वालों पर सख्त एक्शन ले सकता है ब्रिटेन
12) भारत में कुछ लोग हैं, जो नहीं चाहते कि भारत उठ खड़ा हो: मोहन भागवत
13) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की
14) गाजा के अस्पताल में गाजा से ही हुआ अटैक, जो बाइडेन के बाद अब ऋषि सुनक का दावा
*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
Tct अन्य समाचार
*1* *मिड कैप इंडेक्स के 1060 और सेंसेक्स के 826 अंकों की गिरावट से हुआ शेयर बाजार लहूलुहान, निवेशकों को 8 लाख करोड़ का नुकसान*
*2* राहुल बोले-अग्निवीर स्कीम से सैनिकों का अपमान हो रहा, शहादत के बाद परिवार को पेंशन भी नहीं; सेना ने कहा- ₹1 करोड़ से ज्यादा मिलेंगे
*3* सियाचिन में अग्निवीर का बलिदान: अक्षय लक्ष्मण का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
*4* राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट का एनालिसिस, सूची में तीन सीक्रेट; धारीवाल, जोशी और राठौड़ को दिखाई आंख, लेकिन आलाकमान का फॉर्मूला फेल
*5* टिकट बंटवारे के बाद उठे विरोध के स्वर, कमलनाथ के घर के बाहर कार्यकर्ताओं की नारेबाजी
*6* मध्य प्रदेश चुनाव में पहली लड़ाई अपनों से, कांग्रेस की 47, भाजपा की 28 सीटों पर विरोध-बगावत; 5-5 पर बागी भी लड़ेंगे चुनाव
*7* तमिलनाडु में BJP को बड़ा झटका, अभिनेत्री गौतमी तडिमल्ला ने दिया पार्टी से इस्तीफा; लगाए गंभीर आरोप
*8* वाघ बकरी चाय के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का निधन, पराग देसाई स्ट्रीट डॉग्स से बचने की कोशिश में सड़क पर गिरे थे, ब्रेन हैमरेज से मौत
*9* सूरत में बना दुनिया का सबसे बड़ा डायमंड ट्रेडिंग हब, हीरा बुर्स में कल होगा 983 ऑफिसेज का पूजन, पीएम मोदी 17 दिसंबर को करेंगे उद्घाटन
*10* पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का निधन, 77 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
*11* रिहायशी इमारत पर हमले में 30 फलस्तीनियों की मौत, 24 घंटे में गई 266 की जान
*12* इजरायल की गाजा में फलस्तीनियों पर एयर स्ट्राइक, टकराव बढ़ने के आसार, हमास के कब्जे में 222 बंधक
