देश

*Tricity times morning news bulletin 24 March 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 24 March 2023

Tct

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 24 मार्च, 2023 शुक्रवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि है |चैत्र शुक्ल पक्ष तृतीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, चैत्र, आज है मत्स्य जयंती तथा गौरी पूजा (गणगौर पूजा)

नोट करें : आज तृतीया तिथि 05:00 PM तक उपरांत चतुर्थी है !

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक समाचार

1) नकली धर्मगुरु और भगोड़े बब्बर खालसा आतंकी अमृतपाल सिंह की तलाश में हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा सभी होमस्टे और होटलों में छानबीन शुरू !

2) शिमला : नई शिक्षा नीति लागू करने की हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की तैयारियों को लग सकता है तगड़ा झटका

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एक के बाद एक विभिन्न प्रशासनिक पदों पर बैठे शिक्षक अधिकारियों के पद छोड़ने की पेश्कश से नई शिक्षा नीति की तैयारियों को झटका लग सकता है। विश्वविद्यालय की सत्र 2023-24 से कॉलेजों में यूजी कोर्स में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने की तैयारी है। हालांकि पद छोड़ने की पेशकश कर चुके विवि के एकेडमिक हेड डीएस, डीएसडब्लू, चीफ वार्डन सहित अन्य शिक्षकों को कुलपति से यह मंजूरी ही नहीं मिली है, किंतु ये सब अधिकारी अब सिर्फ रूटीन के काम ही निपटाएंगे।

3) नहीं बनने देंगे हिमाचल प्रदेश को अमृतपाल का दूसरा पंजाब : विहिप

4) कांगड़ा न्यूज… इंदौरा मंड : लूट के इरादे से आए थे शातिर, चालक का गला घोंट की थी हत्या

इंदौरा (कांगड़ा)। पुलिस थाना इंदौरा के तहत एक ट्रक में मिले शव की छानबीन मामले में जुटी पुलिस ने दो युवकों को चालक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। तीनों युवक पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं। आरोपी ट्रक में लूटपाट के इरादे से घुसे थे लेकिन चालक के जाग जाने पर उन्होंने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस संदर्भ में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना इंदौरा ने 13 मार्च को एक ट्रक से उसके चालक की लाश बरामद की थी। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी। वहीं पुलिस को आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और मौके से जुटाए साक्ष्यों से कई अहम सुराग लगे थे, जिनके आधार पर पुलिस ने पंजाब से संबंध रखने वाले दो युवकों को चालक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी इंदौरा कुलदीप शर्मा ने बताया कि लोगों ने जानकारी दी थी कि ट्रक में एक शव पड़ा है, जिसके बाद पुलिस टीम ने उसकी जांच की व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था। वीरवार को पुलिस ने नीरज कुमार (24) तलवाड़ा जट्टां व रोहित ( 32) तलवाड़ा गुज्जरां, डाकघर कौंतरपुर, नंगरभूर, पठानकोट पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने कबूल किया है कि वे लूटपाट के इरादे से आए थे और ट्रक ड्राइवर अचानक से जाग गया व हाथापाई भी की थी। इस दौरान उन्होंने चालक को गला घोंटकर मौत के घाट उतारा था। बहरहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) ‘मोदी सरनेम’ केस में राहुल गांधी को दो साल की सजा, तुरंत मिली जमानत

2) कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा तो बोले राहुल गांधी- मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित..सत्य मेरा भगवान

3) राहुल गांधी को सजा पर केजरीवाल दुखी, बोले- ‘किसी को ऐसे फंसाना ठीक नहीं’

4) मेरा भाई न कभी डरा है और न कभी डरेगा, सूरत कोर्ट के फैसले को लेकर मोदी सरकार पर भड़की प्रियंका गांधी

5) मुंबई: माहिम बीच पर अवैध दरगाह पर चला सरकार का बुल्डोजर, कल राज ठाकरे ने दी थी चेतावनी

6) कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले खरगे के गढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका, भाजपा ने किया डिप्टी मेयर के पद पर कब्जा

7) भूकंप के तेज झटकों से दहल उठा मणिपुर, रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई तीव्रता

8) संसद में गतिरोध के बीच मंत्रियों के साथ लोकसभा स्पीकर से मिले PM मोदी

9) शरद पवार के आवास पर हुई विपक्षी दलों की बैठक, रिमोट वोटिंग पर जताई चिंता…जल्द चुनाव आयोग से करेंगे मुलाकात

10) CCTV फुटेज में कैद हुआ भगौड़ा खालिस्तानी, बार-बार भेष बदल रहा अमृतपाल

11) छाता से चेहरा छिपाता दिखा अमृतपाल सिंह, हरियाणा से नया सीसीटीवी फुटेज आया सामने

12) पीएम मोदी आज वाराणसी दौरे पर, 1800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

13) अडानी के बाद हिंडनबर्ग के निशाने पर Twitter के को-फाउंडर की कंपनी, कई खुलासे, शेयर बिखरे

14) राहुल की एक गलती ने नॉर्थ ईस्ट में कांग्रेस को कर दिया ‘तबाह’! गुलाम नबी आजाद ने बताया हिमंता को लेकर क्या था रिएक्शन

15) BJP ने बिहार, राजस्थान, ओडिशा और दिल्ली में बदले अध्यक्ष, क्या है इस बदलाव का मतलब?

16) गृह मंत्री शुक्रवार को जाएंगे बेंगलुरु, अमित शाह की निगरानी में जलाया जाएगा 1235 करोड़ का ड्रग्स

17) पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल को पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार

18) IIM Indore Placement: प्लेसमेंट में 12 छात्रों को 1.14 करोड़ का पैकेज, 568 छात्रों को मिला जॉब ऑफर

19) भारत में आया कोविड-19 का नया वेरिएंट: ‘XBB 1.16′ के 349 मामले आए सामने

20) Weather Alert: अगले 5 दिनों तक बारिश और आंधी-तूफान के आसार, ओले गिरने की भी चेतावनी

21) बिना पाकिस्तान जाए भारत खेलेगा एशिया कप, विदेश में होंगे अपने मैच!

22) रूस यूक्रेन युद्ध : फ्रांस ने दिया इस विवाद से अलग हटने का इशारा ! बताया अपने देश की बेलगाम महंगाई को इसका कारण !

23) ईरान देगा रूस को नए और मोडिफाइड उन्नत कामकाजी ड्रोन ! होगा और अधिक अत्यधिक विध्वंसक विस्फोट क्षमता से लैस ! सटीक टैक्टिकल परमाणु हमले में भी होगा सक्षम यह उन्नत ड्रोन ! ईरान ने यह कदम अपने सामरिक सहयोगी रूस को अमरीकी अब्राहम टैंक के हमले की स्थिति में एज देने के लिए उठाया है.! रूस ने इसके लिए ईरान को धन्यवाद दिया है और भविष्य में उसे अपने उन्नत हथियार और तकनीक देने का वायदा किया है !

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button