Morning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin 29 October 2023*

*Tricity times morning news bulletin 29 October 2023*

*Tricity times morning news bulletin 29 October 2023*


[10/30, 10:04 AM] Tct Naval Kishoreजय श्री राधे 🙏🙏🙏: Tricity times morning news bulletin 30 October 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 30 अक्टूबर, 2023 सोमवार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि है |कार्तिक कृष्ण पक्ष द्वितीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आश्विन

संकलन : नवल किशोर शर्मा

*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 106वें कार्यक्रम में त्योहारों के तहत स्थानीय उत्पादों की खरीददारी को लेकर लोगों से आग्रह किया

*2* मन की बात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, युवाओं के लिए ‘मेरा भारत’ वेबसाइट होगी लॉन्च, सभी को मिलेंगे अब रोजगार के अवसर

*3* “हर बार की तरह, इस बार भी, हमारे त्योहारों में, हमारी प्राथमिकता ‘वोकल फॉर लोकल’ होनी चाहिए।” पीएम मोदी ने आत्मनिर्भरता के महत्व को समझाते हुए बोला, “आइए हम सब मिलकर उस सपने को पूरा करें।”

*4* सरदार पटेल की जयंती पर ‘मेरा युवा भारत ‘ संगठन की नींव रखेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

*5* वही सामान खरीदें, जिसमें देशवासी का पसीना हो’,’मन की बात’ में बोले पीएम मोदी, सरदार पटेल की जयंती पर ‘मेरा युवा भारत ‘ संगठन की नींव रखेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

*6* प्रधानमंत्री ने कहा ‘मैंने पिछले दिनों देश के हर गांव से, हर घर से मिट्टी संग्रह करने का आग्रह किया गया था। हर घर से मिट्टी संग्रह करने के बाद उसे कलश में रखा गया और फिर अमृत कलश यात्राएं निकाली गईं। देश के कोने-कोने से एकत्रित की गयी ये माटी, ये हजारों अमृत कलश यात्राएं अब दिल्ली पहुंच रही हैं

*7* केरल में प्रार्थना-सभा में 3 ब्लास्ट, एक मौत, 36 घायल, 2 हजार लोग मौजूद थे; DGP बोले- IED का इस्तेमाल हुआ; NIA-NSG पहुंची

*8* गृहमंत्री अमित शाह ने की CM पी. विजयन से बात, धमाके के बाद लिया स्थिति का जायजा

*9* केरल में कन्वेंशन सेंटर में बम धमाकों के बाद यूपी में हाईअलर्ट जारी किया गया है। यूपी पुलिस को इस्राइल-फलस्तीन से जुड़े हर विरोध प्रदर्शन पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं

*10* शरद पवार को छोड़िये, आपने किसानों के लिए क्या किया मोदी जी?, उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी द्वारा पवार पर की गई टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा

*11* बीेजेपी सांसद किरोड़ी लाल को केंद्र से मिली विशेष सुरक्षा, 9 गनमैन रहेंगे तैनात

*12* इजराइल-हमास जंग के बीच पहली बार नेतन्याहू की प्रेस कांफ्रेंस, बोले- हम आत्मसमर्पण नहीं करेंगे, यह इजराइल की स्वतंत्रता का दूसरा युद्ध

*13* तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोगन को अमरीकी राष्ट्रपति द्वारा इस्राइल – फिलिस्तीन मसले बार बार विवादित बयान देने से परहेज की सलाह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button