*Tricity times morning news bulletin 24 March 2022 ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार*
Tricity times morning news bulletin
24 March 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार

आज 24 मार्च, 2022 गुरुवार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि है |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
प्रधान संवाददाता tct
हिमाचल प्रदेश समाचार
1) टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश को मिला अव्वल दर्जा,
50 लाख से ज्यादा आबादी वाले राज्यों का टीबी उन्मूलन का आकलन करने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए और हिमाचल प्रदेश उसमे अव्वल रहा है! गुुुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया हिमाचल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को सम्मानित करने जा रहे हैं। हिमाचल सरकार की ओर से इस पुरस्कार को लेने के लिए सरकार द्वारा डॉ. गोपाल बेरी को भेजा है। उल्लेखनीय है कि आज विश्व तपेदिक दिवस world tb day है !
2) हिमाचल प्रदेश के आठ निजी शिक्षण संस्थानों पर गिर सकती है गाज
हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग ने हिमाचल प्रदेश के आठ निजी शिक्षण संस्थानों को काम की जानकारियां साझा नहीं करने और तथ्यों को छुपाने के चलते चिन्हित किया है ! यह शिक्षण संस्थान प्रार्थियों और आयोग द्वारा बार बार मांगे जाने के बावजूद जानकारी देने में आनाकानी कर रहे थे जिसके चलते ये सभी संस्थान आयोग के निशाने पर आ गए हैं ! आयोग का कहना है कि शिकायतों के अनुसार अगर गम्भीर खामियां पाई जाती हैं तो इन्हें सख्ती से बंद भी कराया जा सकता है !
नियमों के तहत पंजीकरण न करवाने और मूलभूत सुविधाएं नहीं देने का कई संस्थानों पर आरोप है। एनओसी लेने में फर्जीवाड़ा करने की शिकायतों को लेकर प्रदेश के 47 निजी नर्सिंग संस्थानों के खिलाफ आयोग जांच कर रहा है। शिकायतों के चलते 47 नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान जांच के घेरे में हैं !
राष्ट्रीय समाचार :
1) शहीद दिवस के अवसर पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि.
2) शहीदी दिवस पर पीएम मोदी ने भगत सिंह को किया याद, राहुल बोले- जब-जब उठेगी कोई आवाज, उसमें इन शहीदों का अक्स होगा
3) देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक हजार 1778 नए केस सामने आए हैं और 62 लोगों की मौत हो गई. कल कोरोना के 1 हजार 581 केस दर्ज किए गए थे.
4) पेट्रोल-डीजल और LPG की बढ़ती कीमतों को लेकर संसद में कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- चुनाव खत्म-महंगाई शुरू
5) योगेंद्र यादव ने बताया बड़ी साजिश, टिकैत ने फिर से आंदोलन शुरू करने की दी धमकी, SC से बनी कमेटी की रिपोर्ट पर क्यों बौखलाया किसान मोर्चा ?
6) दो साल बाद कोरोना की सारी पाबंदियां खत्म, अब सिर्फ दो गज की दूरी और मास्क जरूरी
7) भारत ने 400 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य किया हासिल, पीएम मोदी बोले- आत्मनिर्भरता की ओर मील का पत्थर.
8) राहुल गांधी के नाम पर अपने फैसलों को दूसरों पर थोपते हैं कुछ नेता, फिर उनको ही देते हैं दोष: G23 का आरोप
9) उतराखंड:पूर्व सीएम हरीश रावत अब चुनावी राजनीति को कहेंगे अलविदा? कहा-बस अब नहीं;बहुत चुनाव लड़ लिए
10) सीएम भगवंत मान का बड़ा कदम, भ्रष्टाचार के खिलाफ हेल्पलाइन नंबर 95012 00200 जारी, सीधे भेज सकते हैं शिकायत

11) लालू प्रसाद यादव की तबीयत एयरपोर्ट पर बिगड़ी, AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में फिर एडमिट
12) हैदराबाद में भोईगुड़ा आड़ी के कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, 11 मजदूर जिंदा जले, 12 के फंसे जाने की आशंका
13) 2 दिन में 1.60 बढ़ गए पेट्रोल के दाम, थोड़ा दिल मजबूत कीजिए अभी 14.40 रुपये बाकी हैं
14) पुतिन को जहर दिया जा सकता है? क्रेमलिन ने 1000 से अधिक कर्मचारियों को बदला
15) रूस की चेतावनी : ‘हमारे अस्तित्व पर मंडराया खतरा तो करेंगे परमाणु हथियारों का इस्तेमाल’ 28 दिन से जारी जंग का अंत नहीं
16) IPL 2022: दर्शकों की वापसी पर लगी मुहर, 25 प्रतिशत लोगों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति, शुरू हुई टिकटों की बिक्री।
विस्तृत समाचारों में
* प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने बंगाल के वीरभूम जिले में हुई साम्प्रदायिक हिंसा पर गहरा प्रभाव दुख व्यक्त किया है ! उन्होंने कहा कि आतताइयों ने बर्बरता की सभी सीमाओं को लांघ दिया है ! उन्होंने बंगाल के जनमानस से आग्रह किया है कि इस हिंसा को अंजाम देने वालों को आप कभी माफ ना करें !
उल्लेखनीय है कि बंगाल के वीरभूम में एक हिन्दू परिवार के 8 सदस्यों को उनके घर में जबरन कैद कर के जिन्दा जला दिया गया था ! इनमें 5 महिलाएँ और मासूम बच्चे भाई शामिल थे !
उल्लेखनीय है कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस आरोप की सिरे से नकार दिया है कि बंगाल में साम्प्रदायिक सौहार्द अपनी निम्नतम स्थिति में है !
* भारतीय रेल्वे करेगी 130 अन्य रेल्वे रूटों को पूरी तरह विद्युतीकृत ! इससे आएगा रेल्वे के ईधन खर्च में कमी
* भारत ने अपनी महत्वाकांक्षी सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस 2 का सफल परीक्षण किया है.! अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से दागी गई इस मिसाइल ने अपने लक्ष्य को सटीक रूप से पूरी तरह भेदने मे सफलता प्राप्त की है ! यह मिसाइल भारत की रक्षा प्रणाली में मील का पत्थर साबित होगी ! बेहद घातक यह मिसाइल अमेरीका की मिनटमैन मिसाइल तकनीक से काफी मिलती जुलती है और लगभग उसके बराबर ही कारगर है ! किसी भी मिसाइल रक्षा प्रणाली की पकड़ में आने से पहले ही यह अपने लक्ष्य तक पहुंच सकती है !
* पिछले कल राष्ट्र ने अपने शहीदों भगत सिंह, सुखदेव थापर, राजगुरु को याद किया और श्रद्धांजलि अदा की
मौसम :
आज जम्मू कश्मीर के ऊपरी भागों डोडा, किश्तवाड़ में हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है ! शेष पूरे भारत में मौसम आमतौर पर साफ रहेगा !
