*Tricity times morning news bulletin 03 november 2023*


Tricity times morning news bulletin 03 november 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 03 नवम्बर, 2023 शुक्रवार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है |कार्तिक कृष्ण पक्ष षष्ठी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आश्विन
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) कांगड़ा : Tct ब्रेकिंग
एक कलियुगी छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और भाभी दोनों की गोली मारकर की नृशंस हत्या,
कांगड़ा जिले की ग्राम पंचायत जसोर (53 मील के निकट) वार्ड 1 पोस्ट ऑफिस रोंखर तहसील नगरोटा बगवां की है घटना !! सारा कुनबा और गांव करुण रूदन से भर गया !
आरोपी दीपक हुआ है मौके से फरार ! पुलिस करा रही है शवों का पोस्टमार्टम ! आरक्षी अधीक्षक ( पुलिस) श्रीमती शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा ! अधीक्षक स्वयं मौके पर पहुंची थीं !
2) सरकार ने बढ़ा दी SRT, हम नहीं हैं राजी !
Special Road Tax: हिमाचल प्रदेश के छोटे यात्री वाहनों पर प्रदेश सरकार ने छह गुना बढ़ा दिया टैक्स, प्रदेश के टैक्सी ऑपरेटरों ने जताया रोष !
बकौल टैक्सी मालिक हम पहले ही महंगे पेट्रोल डीज़ल, महंगे टायर तथा कलपुर्जे आदि की मार झेल रहे हैं और अब सरकार का एकाएक यह तुगलकी फैसला हमारी कमर तोड़ देगा !
3) मंडी Tct सूत्र : नकली कृपटो करेंसी स्कैम
पांच अहम एजेन्ट महिलाएं पुलिस एजेंसियों के रेडार पर !
जुटाए गए हैं पुख्ता सबूत
एसआईटी की ओर से आरोपियों और अन्य लोगों से की गई पूछताछ में भी इन महिलाओं के नाम सामने आए हैं। इनमें दो महिलाएं हमीरपुर और एक-एक सोलन, जीरकपुर (पंजाब) से समबन्ध रखती हैं। पांचवीं महिला की जानकारी जुटाई जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी पुलिस से इन शातिर महिलाओं का विस्तृत ब्यौरा मांग चुकी है। गिरफ्तारी से पहले एसआईटी इसके खिलाफ पुख्ता सबूत जुटा रही है ताकि ये कानूनी दावपेंच का सहारा लेकर फंदे से निकल ना पाएं । उल्लेखनीय है कि एसआईटी एक ठग महिला को पहले ही गिरफ्तार भी कर चुकी है। अब तक इस ठगी प्रकरण में 10 आरोपी धरे जा चुके हैं।
4) देहरा: बेकाबू हुए स्कूली गुरुदेव तो नकेल कसने विद्यालय आना पड़ा शिक्षा निदेशक महोदय को ! लंबे समय से आ रही थी गुरु जी की मनमानी की शिकायतें !
देहरागोपीपुर । उपमंडल देहरा के अंतर्गत आने वाले ढलियारा स्थित एक सरकारी स्कूल में अनियमितताओं के आरोपों की जांच के लिए वीरवार को शिक्षा उपनिदेशक मोहिंदर धीमान ने विद्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शिकायतकर्ता, शिक्षण संस्थान के मुखिया और पंचायत प्रतिनिधियों के बयान भी दर्ज किए और मामले के हर पहलू को अपनी समझ के आधार पर जाना.!
फिलहाल, जांच अधिकारी ने अभी चल रही जांच का हवाला देकर कुछ कहने से इंकार किया है। जानकारी के मुताबिक ढलियारा के जिला परिषद सदस्य ईशान शर्मा ने ढलियारा के एक सरकारी स्कूल पर अनियमितताओं के आरोप लगाए थे । उनका प्रमुख आरोप था कि शिक्षण संस्थान में बिना किसी नियम के हर छात्र से 10-100 रुपये वसूल किए गए। उन्होंने जब विरोध किया तो विद्यार्थियों के रुपये वापस कर दिए गए। इसके अलावा भी उन्होंने कई प्रकार की अनियमितताओं के भी आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्द उस पर कार्रवाई न हुई ताे वे अदालत का दरवाजा भी खटखटाएंगे।
दूसरी ओर वार्ड तीन के पंचायत सदस्य जीत सिंह का कहना है कि उनका घर स्कूल के मैदान के साथ सटा है। उनका पोता रोज भोजनावकाश के समय खाना खाने के लिए घर आ जाता था। बस इसी बात पर संस्थान के मुखिया बिफर उठे और उन्होंने डंडे से उस मासूम की पिटाई कर दी।उन्होंने जब उन्होंने मारपीट का कारण जानना चाहा तो उन्हें भी सारे स्कूल स्टाफ द्वारा अपमानित किया गया।
मामला सारे क्षेत्र में अब चर्चा का विषय बना हुआ है !
5) पालमपुर : वार्ड नंबर 11 राजपुर के बाशिंदे हुए मुखर, कहा नहीं हैं पार्षद तथा नगर निगम की कार्यशैली से संतुष्ट
पालमपुर में स्थित राजपुर वार्ड नंबर 11 मे रेल्वे लाइन के नीचे रहने वाले लगभग 65 परिवारों के बाशिंदे अपना दर्द बयान कर रहे हैं !
उन्हें शिकायत है कि ना उन्हें आजादी से लेकर आज तक सड़क सुविधा प्राप्त हुई है और ना ही सुचारू बिजली तथा पानी की सुविधा मिलती है ! रोजाना कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब बिजली सप्लाई बाधित ना होती हो ! अगर रात में अचानक कोई बीमार हो जाता है तो 108 एम्बुलेंस तो दूर की बात है उन के लिए अपने वाहन से भी मरीज़ को ले जाना नामुमकिन है क्योंकि रेल्वे विभाग रेल पटरी पर से वाहन को पार नहीं ले जाने देता है ! जब सुविधाएं ही नहीं हैं तो काहे का नगर निगम ?
बाशिंदों हेम राज, अमर चंद, अंकु, हर्ष, रमेश चंद, नवल किशोर आदि का कहना है कि उन के निवास क्षेत्र को नगर निगम से हटा कर साथ लगती ग्राम पंचायत में शामिल कर दिया जाए !
Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
*1* इसी महीने भारत में 2+2 बैठक के लिए पहुंचेंगे अमेरिकी विदेश-रक्षा मंत्री, जयशंकर-राजनाथ से करेंगे मुलाकात
*2* CPI की रैली में बोले CM नीतीश- कांग्रेस का I.N.D.I.A गठबंधन पर ध्यान नहीं, 5 राज्यों के चुनाव में दिलचस्पी
*3* नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए हम लोग लगे हैं, लेकिन उनको अभी इन सब चीजों की चिंता नहीं है. काम ज्यादा नहीं हो रहा
*4* सूचना मंत्रालय ने एपल को भेजा नोटिस, कहा- ‘अटैक का सबूत पेश करे कंपनी’,विपक्षी नेताओं ने मंगलवार को दावा किया था कि उन्हें उनके आईफोन में ‘सरकार प्रायोजित सेंधमारी के प्रयास’ के बारे में एपल से चेतावनी भरा मैसेज मिला है
*5* राहुल बोले- KCR ने जितना पैसा चुराया, कांग्रेस लौटाएगी, तेलंगाना की महिलाओं के खाते में 2500 रुपए भेजेंगे, हर महीने 4 हजार का फायदा होगा
*6* राजस्थान ACB की बड़ी कार्रवाई, ED अधिकारी को 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
*7* राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के बेटे को ईडी का नोटिस, कथित पेपर लीक केस से जुड़ा है मामला
*8* मानेसर प्रकरण बगावत थी तो 25 सितंबर को क्या कहेंगे?, पायलट बोले- मानसिक दिवालियेपन जैसी गाली सुनने को तैयार, पेपरलीक प्रभावितों को मुआवजे की बात पर कायम
*9* UPI यूजर्स की बढ़ रही संख्या, लगातार तीसरे महीने 1000 करोड़ से ज्यादा ट्रांजेक्शन, अक्टूबर में 11 बिलियन का आंकड़ा
*10* 62 करोड़ भक्तों तक पहुंचेगा भगवान राम का प्रसाद, 5 नवंबर को अयोध्या से निकलेंगे विहिप कार्यकर्ता
*11* फेड रिजर्व के फैसले ने भारतीय शेयर बाजार में भरा जोश, सेंसेक्स 500 तो निफ्टी 150 अंकों के उछाल के साथ हुआ बंद
*12* रोहित के सस्ते में आउट होने के बाद कोहली-गिल ने संभाली पारी दोनों शतक से चूके; भारत का स्कोर 357 बाद में भारत द्वारा मैच जीत लिया गया।
