*चंडीगढ़ के सेक्टर-42 में सड़क पार कर रही चंडीगढ़ पुलिस के एएसआई की पत्नी शोभा रानी (54) की मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से हुई मौत*
*चंडीगढ़ के सेक्टर-42 में सड़क पार कर रही चंडीगढ़ पुलिस के एएसआई की पत्नी शोभा रानी (54) की मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से हुई मौत*
चंडीगढ़। सेक्टर-42 में सड़क पार कर रही चंडीगढ़ पुलिस के एएसआई की पत्नी शोभा रानी (54) की मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से मौत हो गई।
शोभा रानी अपने पति वेद सिंह (56) के साथ सेक्टर 41 में अपनी बेटी को मिलने आई थीं। हादसा शुक्रवार देर रात करीब 9:30 बजे का है।
हादसे में गंभीर रूप से घायल शोभा को तुरंत पीजीआई ले जाया गया। शोभा के पेट में गंभीर चोट आई थी। पीजीआई में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, हादसे में मोटरसाइकिल चालक को भी चोटें आई हैं।
सेक्टर-36 थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक बंटी (24) निवासी सेक्टर-56 के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
चंडीगढ़ में इस तरह की घटनाओं की काफी वारदातें बढ़ रही हैं जिसमें विशेष रूप से युवा लोग रेश ड्राइविंग के चलते इस तरह के घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ।लोगों का मानना है कि पुलिस को इस विषय में ठोस का कार्रवाई करते हुए नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि आम नागरिकों की जान को खतरा न हो।