Mandi /Chamba /KangraHimachal
*विद्युत उपमंडल पालमपुर एक,में कल विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित*


*विद्युत उपमंडल पालमपुर 1,में कल बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित*

पालमपुर : विद्युत उपमंडल नंबर एक में छह नवंबर को विद्युत उपकरणों का रखरखाव कार्य किया जाएगा। सहायक अभियंता अनिल धीमान ने बताया कि सोमवार को 11 केवी पालमपुर, एमईएस, कृषि विश्वविद्यालय, बंदला एक्सप्रैस सहित घुग्घर फीडर को बंद रखा जाएगा। इस दौरान पालमपुर, आईमा, घुग्घर, घुग्घर टांडा, सुग्घर, चौकी, एसएसबी चौक, आइटीआइ, लोहना, बंदला, कंडी, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, साई गार्डन, कृषि विश्वविद्यालय, चंदपुर, होल्टा, टीका निहंग व इसके आसपास के इलाकों की विद्युत सप्लाई सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी।