HimachalMandi /Chamba /Kangraदेशपाठकों के लेख एवं विचार

*पालमपुर से कमलेश सूद ने अयोध्या अधिवेशन में लिया भाग*

1 Tct

*पालमपुर से कमलेश सूद ने अयोध्या अधिवेशन में लिया भाग*

Tct chief editor

हिमाचल प्रदेश को अयोध्या अधिवेशन में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
यहां से छः लोगों नें भाग लिया। जिला सोलन से श्री अतुल चौरसिया जी,
शिमला से श्री मती पूजा डुग्गर जी, जिला कांगड़ा से बहन सुरेश लता अवस्थी जी व बहन अनीता भारद्वाज जी तथा राज्य उपाध्यक्ष बहन कमलेश सूद जी व मुझे बतौर राज्य प्रभारी इस पावन यज्ञ में भगवान श्री राम जी के आशीर्वाद से भागीदार बनने का सौभाग्य मिला। श्री अयोध्या अधिवेशन का अनुभव बहुत प्रेरणादायक रहा। सभी साथ आए साथी आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मिल कर उत्साहित हैं। सरयू दर्शन व राष्ट्रीय स्तर की विभूतियों को सुनने का सौभाग्य मिला। सरयू तट का कवि सम्मेलन सदैव स्मरणीय रहेगा। हनुमान गढ़ी व निर्माणाधीन श्री राम मंदिर दर्शन कार्यक्रम अपने आप में अद्भुत था।

आगमन,पंजीकरण व चार दिवसीय व्यवस्था आवास, नाश्ता ,लंच एवं रात्रि भोजन प्रातः चाय पान सभी कुछ एक ही परिसर में करवाने के पीछे विज़न लाजवाब था। स्थानीय टीम ने आए साहित्यकारों को हर संभव सहयोग दिया। आदरणीय बत्रा जी और आदरणीय महेश शर्मा जी के साथ-साथ रवि तिवारी जी ,व मंच को सुव्यवस्थित रूप में लाइव बनाए रखने में भी सफल रहा। ज़िम्मेदारी जिसे जो दी गई उसने उसे पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश की । यही राष्ट्रीय कवि संगम को एक परिवार के रूप में स्थापित करने को काफी है।

इस सबका श्रेय राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री जगदीश मित्तल जी को जाता है। यह एक तरह से सजग साधना, सेवा, समर्पण,सहयोग संस्कारों को सीखने की भी कार्यशाला थी । घर जैसी सुविधाएं न मिल पाना प्रवास में स्वाभाविक है। हमें स्वयं को उन परिस्थितियों के अनुरूप स्वयं ढालना और ढलना पड़ता है।

सभी मित्रों को नमस्कार और बहुत आभार।🕉️🙏🕉️🙏🕉️🙏

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button