Morning newsताजा खबरेंदेश

*Tricity times morning news bulletin 06 November 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 06 November 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 06 नवम्बर, 2023 सोमवार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष नवमी तिथि है |कार्तिक कृष्ण पक्ष नवमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आश्विन

संकलन : नवल किशोर शर्मा

*1* कांग्रेस के लिए अपने एक परिवार से बड़ा कोई नहीं, हर योजना करती है उनके नाम’, पीएम मोदी ने कसा तंज

*2* मोदी बोले- कांग्रेस के घोषणा पत्र में सिर्फ एक परिवार, सिवनी में कहा- दो बड़े नेता बेटों को सेट, MP को अपसेट करने में लगे

*3* बिहार में गरजे अमित शाह, कहा- भ्रष्टाचार करने वालों के साथ नीतीश कुमार सत्ता का राज भोग रहे

*4* पलटूराम ने प्रधानमंत्री बनने के लिए जनादेश के साथ खिलवाड़ किया’, अमित शाह ने नीतीश कुमार पर कसा तंज

*5* केदारनाथ धाम पहुंचे राहुल गांधी, चुनाव में जीत के लिए रुद्राभिषेक करेंगे; कांग्रेस बोली- यह पूरी तरह धार्मिक दौरा

*6* कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को एक बार फिर गाजा में लगभग पांच हजार बच्चों सहित लगभग दस हजार लोगों की मौत पर चिंता जताई और मांग की कि संघर्ष विराम तुरंत लागू किया जाना चाहिए

*7* ‘राजस्थान में BJP पिक्चर में ही नहीं है!’ सीएम गहलोत बोले- यहां कांग्रेस बनाम ED चल रहा

*8* राजस्थान BJP की पांचवीं लिस्ट जारी, 15 उम्मीदवारों के नाम का एलान, वसुंधरा समर्थकों का कटा टिकट

*9* कांग्रेस की छठी लिस्ट के 22 कैंडिडेट की डिटेल प्रोफाइल, 11 सीटों पर नए चेहरों को उतारा, 12 नेता​ओं के टिकट काटे, 4 विधायकों को दोबारा मौका

*10* कर्नाटक में विपक्ष का डिप्टी-CM को CM बनाने का ऑफर, JDS नेता बोले- हमारे 19 विधायक सपोर्ट करेंगे, शिवकुमार ने कहा- मुझे कोई जल्दी नहीं

*11* छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने जारी किया कांग्रेस का घोषणापत्र, किसानों की कर्ज माफी समेत कई एलान

*13* दिल्ली में प्रदूषण के कारण प्राइमरी स्कूल 10 नवंबर तक बंद, क्लास 6 से 12वीं तक चलेंगी ऑनलाइन क्लास

*14* भारत- अफ्रीका: भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी,19 ओवर में भारतीय टीम ने 121 रन बनाकर 2 विकेट खोए हैं !

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button