एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी ‘टेस्ला’ को सरकार भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए जनवरी 2024 तक सभी जरूरी अप्रूवल दे सकती है। इसके लिए गवर्नमेंट डिपार्टमेंट तेजी के साथ काम कर रहा है। इकोनॉमिक्स टाइम्स (ET) ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
रिपोर्ट के अनुसार, यह जानकारी सोमवार को प्रधानमंत्री ऑफिस में हुई एक हाई लेवल मीटिंग के बाद आई है, जिसमें टेस्ला के निवेश प्रस्ताव सहित देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग के नेस्ट फेज को लेकर चर्चा हुई।