*Officer in Demand:Pankaj Vyas SDO, IPH Palampur*
किसी की तारीफ करना इतना आसान नहीं होता अगर हम किसी की तारीफ कर रहे हैं तो उसके पीछे कुछ ना कुछ ठोस करण चाहिए या उसे व्यक्ति की छवि चाल चरित्र और चेहरा देखकर ही किसी व्यक्ति की तारीफ की जाती है अगर हम किसी व्यक्ति की तारीफ कर रहे हैं तो उसके पीछे उस व्यक्ति का सामाजिक स्तर और कार्य क्षेत्र में उसके कार्य प्रणाली एवं भूमिका अहम रोल निभाती है ।
अभी कुछ दिन पहले ही मैंने Tricity Times channel में जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता पंकज व्यास जी के बारे में तारीफ की थी कि वह बहुत अच्छा कार्य करते हैं और जन समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। जनता से जुड़ी पानी की कोई भी समस्या उन्हें बताओ तो वह तुरंत संज्ञान लेकर उसे पर कार्यवाही अमल में लाते हैं
इसी कड़ी में उन्हे इस बार आईमा के राधा कृष्ण मंदिर के पास सड़क में खुली पड़ी हुई पाइपों के बारे में एक पत्रकार ने बताया तो उन्होंने उसे बात का तुरंत संज्ञान लिया पत्रकार ने उन्हें कुछ फोटो और वीडियो भेजे जिस पर उन्होंने कहा कि इसका समस्या का समाधान कल ही हो जाएगा और सचमुच ऐसा ही हुआ। जो छोटा सा कार्य पिछले कई महीनो से कार्य लटका पड़ा हुआ था जिसके कारण वहां पर हर रोज दोपहिया वाहन वाले फिसलते थे स्कूटर चालकों की फिसलने के कारण कई बार टांग टूटने से बची। स्कूल के बच्चों को आना जाना मुश्किल हो रहा था उसको उन्होंने तुरंत ठीक करवा दिया ।वहां पर कंक्रीट बिछवा दी ।हालांकि यह काम उन्होंने कैसे करवाया यह तो वह ही जानते हैं परंतु जनता की समस्या उन्होंने तुरंत हल कर दिया।
वहां के आसपास के सभी दुकानदार इस तरह की तत्वरित कार्रवाई से बहुत खुश और प्रसन्न हुए ।
वहां से निकलने वाले दो पहिया वाहनों ,स्पेशली महिला दोपहिया वाहन चालकों ने राहत की सांस ली क्योंकि वहां पर बहुत ऊंचा जंप बन गया था।
यह मुद्दा पहले भी नगर निगम के संज्ञान में लाया गया था लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया हर रोज यहां से अधिकारी और जनप्रतिनिधि निकलते थे परंतु किसी ने इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया । जनप्रतिनिधियों के चंद मीटरों की ही दूरी पर यह समस्या थी और उनके संज्ञान में भी यह बात लोगों द्वारा लाई गई थी परंतु कोई हल नहीं निकला और ना ही किसी ने उनकी सुनी। परंतु जब यह मामला सहायक अभियंता पंकज व्यास के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने तुरंत कार्यवाही की और वहां पर कंक्रीट बिछाकर एक इस समस्या का समाधान करवा दिया ।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इस तरह के अधिकारियों को सरकार द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए क्योंकि अगर अधिकारी और कर्मचारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करेंगे तो सरकार की बदनामी किसी भी तरह से नहीं होगी। सरकार को चलाने वाले तो अधिकारी और कर्मचारी ही होते हैं अगर वह निष्ठा पूर्वक काम करेंगे तो सरकार के बदनामी हो ऐसा प्रश्न ही पैदा नहीं होता।
बस का चालक यदि सूझबूझ वाला हो और निपुण हो तो बस में बैठी सवारियां सुरक्षित महसूस करती हैं और अपने गंतव्य तक पहुंच जाती हैं ।इसी तरह से सरकार की कार्य प्रणाली भी होती है अगर उसके अधिकारी और कर्मचारी का निष्ठा पूर्वक और समर्पित होकर कार्य करें तो सरकार के बदनाम होने या फेल होने के कोई चांस नहीं होते।
स्थानीय दुकानदार कपिल जसरा ने इस विषय में सोशल मीडिया पर एक बहुत लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी जिसे नीचे दर्शाया जा रहा है। यही कि दुकानदार संतोष कुमार ने भी उनकी बहुत तारीफ की ।कपिल जसरा जी ने ई. पंकज व्यास की दिल खोलकर तारीफ की है क्योंकि वह तारीफ के काबिल हैं, इसलिए उन्होंने उनकी तारीफ सोशल मीडिया पर जी भर के की है सरकार को सचमुच ऐसे अधिकारियों को सम्मानित अवश्य करना चाहिए.