Himachal
*पालमपुर के इंजीनियर विकास सूद बने चीफ इंजीनियर*



हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग में अधीक्षण अभियंता के पद पर कार्यरत इंजीनियर विकास सूद की आज शाम को चीफ इंजीनियर के पद पर पदोन्नति हुई है। ज्ञात रहे कि इंजीनियर विकास सूद पालमपुर से संबंध रखते हैं तथा वह ईमानदारी कर्तव्य निष्ठा कर्तव्य परायणता समर्पण तथा मानवता की सेवा के लिए वह विख्यात हैं ।अपने विभाग के प्रति उनका समर्पण कर्तव्यनिष्ठा सर्वविदित है। वह इमानदारी की एक प्रतिमूर्ति है तथा अपने कार्य को बड़े कुशलता से निभाते हैं क्वालिटी कंट्रोल तथा हर कार्य को समय पर पूरा करना उनका प्रथम ध्येय होता है धार्मिक प्रवृत्ति के इंजीनियर सूद लोक सेवा तथा सामाजिक कार्यों में काफी रुचि रखते हैं। ट्राइसिटी टाइम्स की तरफ से इंजीनियर विकास सुर को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं